Bigg Boss OTT 3 Anil Kapoor Fees: बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार ‘स्वैग से स्वागत’ नहीं बल्कि ‘झक्कास’ सुनाई देगा। शो को सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। अब कई लोगों के मन में सवाल है कि अनिल शो के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं? क्या वो सलमान से कम फीस ले रहे हैं या फिर ज्यादा? अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल आ रहा है तो चलिए जान ही लेते हैं। जाहिर है कि बिग बॉस OTT 3 एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए लौट रहा है। शो हर बार की तरह जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा, जिसकी रिलीज डेट 21 जून बताई जा रही है। खैर ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि शो कब टेलीकास्ट होगा लेकिन दोनों स्टार्स की फीस में कितना अंतर है, आइए जान लेते हैं।
अनिल कपूर संभालेंगे होस्ट की कमान
अनिल कपूर की फीस जानने से पहले आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 काफी शानदार होने वाला है। जाहिर है कि अनिल कपूर आ रहे हैं। होस्ट बनकर वो किस तरह से शो को संभालते हैं ये वाकई देखने लायक होगा। फैंस भी शो के प्रीमियर का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला भी है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: OTT New Release: Balckout से Gullak 4 तक, धमाल मचा रहीं ये फिल्में-सीरीज, तुरंत देख डालें
अनिल कपूर ले रहे कितनी फीस?
अनिल कपूर की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एक एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस चार्ज कर रहे हैं। इस हिसाब से हर हफ्ते अनिल कपूर 4 करोड़ रुपये वसूलेंगे। वहीं सलमान खान की बात की जाए तो एक्टर अनिल कपूर से 6 गुना ज्यादा रकम वसूल रहे हैं। सलमान बिग बॉस ओटीटी के एक एपिसोड के लिए करीब 12.5 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो अनिल कपूर, सलमान खान से काफी कम फीस चार्ज कर रहे हैं।
इन कंटेस्टेंट्स के नाम लिस्ट में
बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस की काफी पॉपुलैरिटी है। इसे देखते हुए ही मेकर्स नया शो बिग बॉस ओटीटी लेकर आए। इस शो के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, जबकि तीसरा सीजन आने के लिए तैयार है। शो में इस बार शामिल होने के लिए कई कंटेंस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर, नुपुर सेनन, वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित, यूट्यूबर जैन सैफी, दलजीत कौर, विक्की जैन, डॉली चायवाला और अदनान शेख समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं।