---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के कौन हैं वो 5 वायलेंट कंटेस्टेंट्स, जिन्हें बात-बात पर आ रहा गुस्सा

Excerpt Bigg Boss 19: बिग बॉस के इस सीजन में कौन से ऐसे 5 कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने घर में अपने एग्रेसिव बिहेवियर को ही अपनी पर्सनालिटी बना लिया है। आपको बताते हैं सबके नाम और कारनामे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 30, 2025 12:58

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में ऐसे तो हर दिन ही कोई न कोई कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ ही रहे होते हैं। किन्ही के बीच हल्की कहा सुनी होती है, किन्ही के बीच बहस तो कुछ घरवाले गाली-गलौज तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस सीजन वो कौन से 5 कंटेस्टेंट्स हैं जो  बहुत वायलेंट होकर अपना गेम खेल रहें हैं?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के पहले हफ्ते में इन कंटेस्टेंट्स ने मचाया गदर, लास्ट नाम करेगा हैरान

---विज्ञापन---

फरहाना भट्ट 

फरहाना की घर में री-एंट्री हो चुकी है। वो नॉमिनेशन के बाद भी सीक्रेट रूम में बैठकर सबका गेम देख रहीं थीं। घर वापसी के बाद से ही फरहाना ने गेम के लिए एक एग्रेसिव रुख अपनाया है। वो सभी से लड़ती, बहस करती नजर आ रहीं हैं। वो बारी-बारी से हर कंटेस्टेंट के पास जा कर उनकी कही हुई बातों का जवाब देतीं और बोल्ड सवाल करती नजर आ रहीं हैं।

बसीर अली 

बिग बॉस की शुरुआत में बसीर बहुत ही शांत और सुलझे हुए से लग रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहें हैं उनका गुस्सा भी बढ़ने लगा है। बसीर की फरहाना से हुई भिड़ंत में वो बहुत लाउड और अग्रेसिव रूप में नजर आए। बसीर, फरहाना के साथ बहुत देर तक लड़ाई खींचते रहे। उन्होंने फरहाना को टॉयलेट में सोने से लेकर डस्टबिन में बैठने की सलाह तक दे डाली। 

अभिषेक बजाज 

अभिषेक ने भी घरवालों के लिए नो मर्सी पॉलिसी अपनाई हुई है। चाहे नेहाल कि बात हो या कुनिका की अभिषेक सभी को बराबर ट्रीट कर रहे हैं। जब उन्हें कोई बात सही नहीं लगती तब वो किसी की बात नहीं सुनते हैं। अभिषेक बहुत डोमिनेंटली अपनी प्रेजेंस को घर के हर सदस्य को फील कवि देते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने लिए स्टैंड भी लेते हैं।

जीशान कादरी 

जीशान जिन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में डेफिनेट का किरदार निभाया था यहां भी अपना दबदबा जमाते हुए दिख रहे हैं। जीशान की खास बात ये है कि वो किसी की भी बात सुन कर चुप नहीं रहते हैं। जीशान की गौरव से लड़ाई रही हो या घर के बाकी लोगों से बहस वो बहुत कॉन्फिडेंटली अपने कैरेक्टर को सामने रखते हैं और कई बार तो धमकियाँ देते हुए भी दिखाई देते हैं।

नेहल चुडासमा 

नेहाल की अभी हाल फिलहाल में अभिषेक के साथ खाने को लेकर लड़ाई होती दिखी है। पर नेहल ऐसे भी घर के माहौल को लेकर बहुत एक्टिव रहती हैं। नेहल हर जरूरी चीज पर अपनी नजर बनाई हुई घर के लोगों से उसी हिसाब से बात करती हैं। नेहल अपना गेम बहुत स्ट्रैटेजी के साथ खेल रहीं हैं और वो बिना किसी सॉलिड कारन के किसी घरवाले से रूड नहीं। हालांकि नेहल थोड़ी भावुक भी हो जाती हैं और रोने लगती हैं लेकिन ओवरआल वो एक स्ट्रांग और अग्ग्रेसिवे खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: Mridul Thakur ने Tanya Mittal को Bigg Boss 19 में किया रिजेक्ट? शादी को लेकर सबके बीच उड़ाई खिल्ली

First published on: Aug 30, 2025 12:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.