Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमार इस वक्त बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बनी हुई हैं। कुछ लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं तो कुछ फैंस शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) की आवाज से परेशान होकर बिग बॉस से दूरी बना रहे हैं। इसी बीच अब अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने वीकेंड का वार एपिसोड में शिवानी कुमार की पोल खोलकर रख दी। एक्टर ने होस्ट बनते ही शिवानी के 1 हफ्ते की रिपोर्ट कार्ड दिखा दी और जनता को बता दिया कि वो कितनी फेक हैं। होस्ट ने स्टेज से शिवानी की फेक पर्सनालिटी और झूठ को लेकर 5 सबूत पेश किए हैं।
अनिल कपूर ने लगाई शिवानी की क्लास
शुरुआत हुई टास्क से जहां अजर शिवानी ने पॉलोमी को धक्का देकर उन्हें घायल कर दिया था। अनिल कपूर ने रिवील किया कि उस शिवानी ने क्या चल चली थी और कैसे वो घरवालों और दर्शकों को मुर्ख बना रही थीं। अनिल कपूर ने बताया कि कैसे शिवानी लंगड़ाने का नाटक कर रही थीं। घर के कुछ हिस्सों में वो लंगड़ाकर चल रही थीं जिससे साबित हो जाए कि गिरने की वजह से उन्हें इतनी चोट आई है और वो चल नहीं पा रही हैं। हालांकि, जब कोई नहीं देखता तो वो ठीक से चलती हैं।
बेहोशी पर खुली पोल
इसके अलावा जब उन्हें माफी मांगने का टास्क मिला तो उन्होंने बेहोशी का नाटक कर दिया वो भी अपनी कन्वेनिएंट के हिसाब से। हालांकि, शिवानी ने इस बात पर सफाई दी है कि ऐसे हालातों में उनका ब्लड प्रेशर लो हो जाता है और वो बेहोश हो जाती हैं। वहीं, उनका इस एपिसोड में एक और झूठ पकड़ा गया। जब उन्हें घुमते हुए माफी मांगने के लिए कहा गया था तो उन्होंने ये कह कर माफी नहीं मांगी कि वो चल नहीं पा रहीं। हालांकि, विशाल ने उन्हें मदद भी ऑफर की फिर भी उन्होंने माफी नहीं मांगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Elimination: वीकंड के वार से पहले जान लें कौन होगा बेघर? 7 कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेट
शिवानी पर लगा अटेंशन सीकर होने का आरोप
इसके बाद अनिल कपूर ने शिवानी की एक और हरकत पर उनकी क्लास लगाई कि कैसे वो मिट्टी खाकर लोगों को अपने जमीन से जुड़े होने का एहसास दिलाना चाहती थीं। अनिल कपूर ने कहा कि उन्होंने भी बचपन में मिट्टी खाई है लेकिन शिवानी ने ये सब अटेंशन के लिए किया है। होस्ट ने दावा किया कि शिवानी पूरी तरह से अटेंशन सीकर हैं। वो बस लोगों की अटेंशन के लिए इस तरह की अजीब हरकतें कर रही हैं।