---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 Elimination: वीकंड के वार से पहले जान लें कौन होगा बेघर? 7 कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेट

Bigg Boss OTT 3 Elimination: बिग बॉस से आज कौन बाहर होगा ये एपिसोड से पहले ही रिवील हो गया है। अब शो से एक ऐसे कंटेस्टेंट की छुट्टी हो रही है जिसे लम्बी रेस का घोड़ा समझा जा रहा था। इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर फैंस को भी जोरदार झटका लगेगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 30, 2024 13:39
Share :
Bigg Boss OTT 3 Elimination
Bigg Boss OTT 3 Elimination

Bigg Boss OTT 3 Elimination: अनिल कपूर (Anil Kapoor) के शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3‘ में कल आपने कई बड़े धमाके देखे होंगे। शो के होस्ट ने पहले वीकेंड के वार पर लोगों को साबित कर दिया उनसे कोई भी बच नहीं पाएगा। बीते एपिसोड में अनिल कपूर ने सभी की बैंड बजा दी। वहीं, आज का एपिसोड और भी मसालेदार होने वाला है। आज घर का दूसरा एलिमिनेशन होगा। इस बार घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है।

कौन-कौन हैं नॉमिनेट?

इस लिस्ट में कई मजबूत चेहरे शामिल हैं। सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि वो 7 लोग कौन हैं जिनके सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। तो यहां मौजूद है नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट:
1. अरमान मलिक (Armaan Malik)
2. पायल मलिक (Payal Malik)
3. लव कटारिया (Luv Kataria)
4. साई केतन राव (Sai Ketan Rao)
5. शिवानी कुमारी (Shivani Kumari)
6. सना सुल्तान (Sana Sultan)
7. दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia)

कौन होगा इस हफ्ते शो से आउट?

वहीं, इनमें से किसका सफर अब इस हफ्ते खत्म होने वाला है अब उसके नाम का भी खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस बार घर में पॉपुलर तिगड़ी टूटने वाली है। यानी अब या तो अरमान या फिर पायल में से कोई शो से आउट होने वाला है क्योंकि ये दोनों भी घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। वहीं, कृतिका इस हफ्ते सेफ हैं। तो बता दें, अब जिसके बाहर होने की खबरें हैं वो नाम सुनकर ही आपको झटका लग जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि अब पायल मलिक शो से आउट होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर बनाया सीक्रेट अकाउंट, किस पर रख रहे नजर?

बदल जाएगा खेल

पायल मलिक को अभी तक तो लोग सपोर्ट कर रहे थे। पति के धोखे के बाद लोगों की सिम्पथी तो उनकी तरह थी लेकिन शायद जनता उनकी फैन नहीं बन पाई। ऐसे में पायल कम वोटों के चलते आज के एपिसोड में शो से बाहर हो सकती हैं। वैसे तो सभी को लगा था कि ये तिगड़ी काफी आगे तक जाएगी और शो में इन तीनों के रिश्ते भी बदलते हुए देखने को मिलेंगे। लेकिन अब पायल के बिग बॉस से बाहर होने पर शो में बोरियत आ सकती है।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Jun 30, 2024 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें