---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Abhishek Malhan पर भड़कीं Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट, बोलीं Battleground में रहने के लायक नहीं

बिग बॉस ओटीटी 2 की एक्स कंटेस्टेंट ने अभिषेक मल्हान पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है। एक इंटरव्यू में अभिषेक के 'बेटलग्राउंड' शो में मेंटर के तौर पर काम करने पर एक्स कंटेस्टेंट ने सवाल उठाए हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 23, 2025 21:28
Bebika Dhurve Lashes Out on Abhishek Malhan
Bebika Dhurve Lashes Out on Abhishek Malhan

बिग बॉस ओटीटी 2 की चर्चित कंटेस्टेंट बेबिका धुरवे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार भी वजह वही पुरानी है- अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान। ऐसा लगता है कि बेबिका का हर इंटरव्यू अधूरा ही रह जाता है जब तक वो अभिषेक पर कोई टिप्पणी न कर दें। हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक करने के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने एक बार फिर अभिषेक को घेरा और इस बार मुद्दा था ‘बेटल ग्राउंड’ में अभिषेक का बतौर मेंटर होना।

अभिषेक के मेंटर होने पर उठाए सवाल

जब उनसे शो के चारों मेंटर्स- रुबीना दिलैक, आसिम रियाज, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान के बारे में पूछा गया, तो बेबिका ने बाकियों के बारे में नॉर्मल बातें कहीं लेकिन अभिषेक का नाम आते ही उनके तेवर बदल गए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बाकी तीनों फिटनेस और रियलिटी शोज में परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, तो फिर अभिषेक को किस आधार पर इस शो में मेंटर बनाया गया?

---विज्ञापन---

बेबिका ने अभिषेक पर उठाए सवाल

बेबिका ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने भी एक सर्वाइवल शो किया है और उन्हें अच्छे से मालूम है कि मुश्किल परिस्थितियों में खुद को बनाए रखना और स्टंट्स करना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि रुबीना ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे मुश्किल शो का हिस्सा रह चुकी हैं, आसिम भी ऐसी फिजिकल चुनौतियों से गुजर चुके हैं और रजत की फिटनेस भी चर्चा में रहती है। वहीं, अभिषेक को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वो तो बस अपने यूट्यूब चैनल तक सीमित हैं, फिर ऐसे में उन्हें इस तरह के टास्क-बेस्ड शो में कैसे मेंटर बना दिया गया?

---विज्ञापन---

बेबिका ने अभिषेक पर साधा निशाना

ये पहला मौका नहीं है जब बेबिका ने अभिषेक पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी कई बार उनके बयानों में अभिषेक का जिक्र देखने को मिला है, जिससे ये साफ झलकता है कि दोनों के बीच पुरानी तकरार अब तक बरकरार है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अभिषेक मल्हान इस आलोचना पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। क्या वो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस पर जवाब देंगे या फिर इसे नजरअंदाज करना ही बेहतर समझेंगे?

बहरहाल इस नए बयान के बाद बेबिका एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। दर्शकों और फैंस की राय इस पर बंटी हुई है-कुछ को लगता है कि उन्होंने सही सवाल उठाया है, तो कुछ का मानना है कि ये सब सिर्फ पब्लिसिटी पाने का एक तरीका है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट Kiara Advani को क्लिक करने पर भड़के पति Sidharth Malhotra, पैप्स को लगाई डांट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 23, 2025 09:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें