Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में चाहत पांडे (Chahat Pandey) का राज न सिर्फ उनकी मां बल्कि पूरी दुनिया के सामने आ गया है। चाहत का करीब 5 साल से कोई बॉयफ्रेंड है और वो शो में खुद को सिंगल बता रही थीं। हालांकि, सलमान खान (Salman Khan) ने चाहत को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया है। चाहत की पुरानी क्लिप्स वायरल हो गई हैं जिसमें वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। वैसे चाहत के अलावा भी इस शो में कई कंटेस्टेंट्स की लव लाइफ को लेकर बवाल हो चुका है और मेकर्स ने कई लोगों का पर्दाफाश किया है।
Munawar Faruqui
मुनव्वर फारूकी ने भले ही ‘बिग बॉस 17’ जीत लिया हो, लेकिन इस शो में उनकी सबसे ज्यादा वाट लगी है। मुनव्वर फारूकी का नाम मनारा से जुड़ रहा था और तभी घर में मेकर्स ने आयशा खान की एंट्री करवा दी, जो स्टैंड अप कॉमेडियन की एक्स गर्लफ्रेंड थी। दूसरी तरफ वो बोल रहे थे कि वो नाजिला को डेट कर रहे हैं, जबकि नाजिला उनसे धोखा मिलने पर ब्रेकअप कर चुकी थीं। इसके अलावा भी मुनव्वर का नाम कुछ और लड़कियों के साथ जुड़ रहा था। आयशा ने बिग बॉस में आकर मुनव्वर की पोल नेशनल टीवी पर खोली थी, जिसका खामियाजा वो आज तक भुगत रहे हैं।
Arhaan Khan
‘बिग बॉस 13’ में रश्मि देसाई को उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान के बारे में कुछ ऐसी जानकारियां दी थीं, जिसके बाद रश्मि के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। सलमान खान ने अरहान को एक्सपोज करते हुए बताया था कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता भी हैं। रश्मि को अरहान के बारे में ये सब नहीं पता था और वो उनके साथ शादी के सपने सजा रही थीं। सलमान ने रश्मि की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई थी।
Priyank Sharma
बिग बॉस के घर में प्रियांक की नजदीकियां बेनफ्शा सूनावाला से काफी ज्यादा बढ़ रही थीं। इसी बीच उनके पिछले शो में बनी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल बिग बॉस के घर में आईं और उन्होंने नेशनल टीवी पर प्रियांक शर्मा से ब्रेकअप कर लिया था।
Himanshi Khurana
हिमांशी खुराना भी जब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं, तो वो एक लम्बे रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, असीम रियाज से मिलने के बाद हिमांशी को उनसे प्यार हो गया और बाहर जाते ही हिमांशी ने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करके असीम के साथ लव स्टोरी शुरू कर दी थी। उनकी इस हरकत पर वो खूब ट्रोल हुई थीं।
यह भी पढ़ें: ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ लेकर चल रहीं Shilpa Shirodkar? मीडिया के सामने खुली पोल
Eisha Singh
ईशा सिंह भी बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं जबकि बाहर उनका नाम शालीन भनोट के साथ जुड़ रहा है। ईशा ने कभी भी शालीन का शो में जिक्र भी नहीं किया। ऐसे में जब बाहर से आए लोगों ने ईशा की पोल खोली तो अविनाश भी चौंक गए थे। हालांकि, इसके बाद भी ईशा इस टॉपिक पर खुद को डिफेंड ही करती जा रही हैं।