Bigg Boss Contestants Criminal Records: टीवी इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री तक ऐसे कई सेलेब्स रहे हैं, जिन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया है। कुछ नॉन सेलिब्रिटी भी इस घर में आकर पॉपुलैरिटी बटोर चुके हैं। इस घर में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अपनी हिस्ट्री होती है। खैर आज हम आपको बिग बॉस में हिस्सा ले चुके उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे जिनके क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स हैं, जो बिग बॉस के घर में आने से पहले जेल की हवा खा चुके हैं। कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिन्हें शो खत्म होने के बाद जेल की हवा खानी पड़ी है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
रजत दलाल
बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे रजत दलाल का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। इसका जिक्र शो में कई बार हुआ है। बता दें कि रजत पर कथित तौर पर किडनैपिंग का आरोप भी लगा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मुनव्वर फारूकी
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। मुनव्वर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। शो में आने से पहले मुनव्वर का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी रह चुका है। दरअसल, उन्हें हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Chum Darang ने Vivian को किया एक्सपोज, Eisha के नाम पर बंद की बोलती
एल्विश यादव
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अक्सर ही लाइमलाइट में रहते हैं। बिग बॉस 18 में वह रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि एल्विश यादव को बिग बॉस से बाहर आने के बाद कोबरा कांड में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
एजाज खान
एक्टर और बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान का भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रह चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ड्रग से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया था। एजाज दो साल से ज्यादा जेल में रहे थे।
अरमान कोहली
एक्टर अरमान कोहली बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आए थे। शो के दौरान उनकी तनिषा मुखर्जी के साथ काफी गहरी दोस्ती देखने को मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान को ड्रग रखने के केस में गिरफ्तार किया गया था।
मोनिका बेदी
बिग बॉस के दूसरे सीजन में मोनिका बेदी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। शो के दौरान मोनिका काफी कंट्रोवर्सी का शिकार हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनिका बेदी का भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। उन्हें एक मामले में फर्जी कागजात रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कमाल आर खान
सेल्फ क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान (KRK) भी बिग बॉस सीजन 3 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस से सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप में केआरके को गिरफ्तार किया जा चुका है।
स्वामी ओम
बिग बॉस 10 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए दिवंगत स्वामी ओम को दो बार गिरफ्तार किया गया था। जब स्वामी ओम सलमान खान के शो में आए थे, तब उन्होंने घरवालों के साथ कई हदें पार की थीं, जिसके चलते उन्हें शो से निकाल दिया गया था।