Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हो रहे टास्क और ट्विस्ट दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। सलमान खान के शो को शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। ऐसे में शो के तीसरे हफ्ते का रैंकिंग पोल रिजल्ट में आ गया है। आइए जानते हैं कि शो के तीसरे हफ्ते में कौन कंटेस्टेंट टॉप वन पर रहा है?
तीसरे हफ्ते का रैंकिंग पोल
बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर एक्स पेज Livefeed Updates ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि तीसरे हफ्ते में रैंकिंग पोल पर टॉप पांच में कौन-कौन रहा? पोस्ट के अनुसार, पहले नंबर पर बसीर अली (1990), दूसरे नंबर पर अभिषेक बजाज (1919), तीसरे नंबर पर गौरव खन्ना (1169), चौथे नंबर पर फरहाना भट्ट (1093) और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक (851) रहे हैं।
Ranking Poll Results (Week 3)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 15, 2025
1.#BaseerAli :- 1990
2.#AbhishekBajaj :- 1919
3.#GauravKhanna :- 1169
4.#FarhanaBhatt :- 1093
5.#AmaalMallik :- 851#BiggBoss19 pic.twitter.com/o6h17nB5oa
दूसरे हफ्ते का रैंकिंग पोल
इसी के साथ अगर दूसरे हफ्ते की बात करें तो रैंकिंग पोल में दूसरे वीक में पहले नंबर पर अभिषेक बजाज (1721), दूसरे नंबर पर बसीर अली (1435), तीसरे नंबर पर (1331), चौथे नंबर पर अशनूर कौर (588) और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक (549) हैं। वहीं, पहले हफ्ते की अगर बात करें तो पहले नंबर पर गौरव खन्ना (1813), दूसरे नंबर पर अभिषेक बजाज (1204), तीसरे नंबर पर बसीर अली (1027), चौथे नंबर पर मृदुल तिवारी (698) और पांचवें नंबर पर अशनूर कौन (406) रहे थे।
Ranking Poll Results (Week 2)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 8, 2025
1.#AbhishekBajaj (1721)
2.#BaseerAli (1435)
3.#GauravKhanna (1331)
4.#AshnoorKaur (588)
5.#AmaalMalik (549)#BiggBoss19 pic.twitter.com/loVBthRsHb
नतालिया और नगमा बेघर
गौरतलब है कि सलमान खान के शो में हर कंटेस्टेंट्स हमेशा अपने बेस्ट ही देने की कोशिश करता है। वहीं, अगर तीसरे हफ्ते की बात करें तो दो कंटेस्टेंट एक साथ बेघर हुए हैं, जिसमें नतालिया और नगमा हैं। पहले दो वीक में शो से कोई बेघर नहीं हुआ था, लेकिन तीसरे हफ्ते में दो घरवालों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
Ranking Poll Results (Week 1)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 1, 2025
1.#GauravKhanna (1813)
2.#AbhishekBajaj (1204)
3.#BaseerAli (1027)
4.#MridulTiwari (698)
5.#AshnoorKaur (406) #BiggBoss19 pic.twitter.com/FMuRvkNqLU
यह भी पढ़ें- करोड़ों में खेलती हैं कपूर खानदान की ये बेटी, Alia Bhatt संग भी खास रिश्ता