Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर रोज नए अपडेट्स आ रहे हैं। मेकर्स भी शो के लिए कंटेस्टेंट्स तलाश करने में लगे हैं। इस बीच अब शो की अप्रोच लिस्ट में एक नया नाम शामिल हो गया है। इस बार बिग बॉस का ऑफर किसी और को नहीं बल्कि एक्स क्रिकेटर की बेटी का मिला है। आइए जानते हैं कि किस क्रिकेटर की बेटी को शो के लिए अप्रोच किया गया है?
क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी को मिला ऑफर
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने पेज पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि एक्स क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर को बिग बॉस 19 के लिए संपर्क किया गया है। कथित तौर पर अनाया शो के लिए कंफर्म मानी जा रही हैं। अनाया ट्रांसजेंडर एथलीट हैं और आउटस्पोकन पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं।
मेकर्स ने नहीं दिया कोई ऑफिशियल अपडेट
बता दें कि अनाया को लेकर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। शो को लेकर कुछ ना कुछ सुनने में आता ही रहता है। इसके अलावा अगर बिग बॉस 19 की बात करें तो शो का ट्रेलर आ चुका है। हर कोई शो को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहा है। बिग बॉस 19 को लेकर सुनने में आया है कि शो इस बार पांच महीने तक चलेगा। साथ शो के तीन होस्ट होंगे और सलमान खान शो को सिर्फ तीन महीने होस्ट करेंगे।
24 अगस्त को होगा प्रीमियर
इसके अलावा अगर शो के प्रीमियर की बात करें तो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को तय हुआ है। शो के प्रीमियर से पहले एक स्पेशल एपिसोड आएगा, जिसका नाम ‘अग्नि परीक्षा’ है। इस एपिसोड में क्या होगा, इसका पता शो के इसके आने के बाद ही लगेगा। शो को लेकर बज भी बना हुआ है। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में क्या खास होता है?
यह भी पढ़ें- Sridevi के फ्यूनरल पर नम हुई थी हर आंख, महंगी ज्वेलरी में हुआ था अंतिम संस्कार