Bigg Boss 19 First Week Popular Contestants: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही सुर्खियों में छा गया है। शो के टास्क और ट्विस्ट दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। सलमान खान के शो को शुरू हुए लगभग एक हफ्ता होने जा रहा है और कल पहला शनिवार है यानी पहला वीकेंड का वार। शो के पहले हफ्ते में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने खूब लाइमलाइट चुराई है और वो चर्चा में रहे हैं। आइए जानते हैं कि ये कौ-कौन से कंटेस्टेंट्स हैं?
बिग बॉस 19 के पहले हफ्ते किन कंटेस्टेंट्स ने मचाया गदर?
तान्या मित्तल
सलमान खान के इस शो में तान्या मित्तल को लेकर तो ना जाने क्या-क्या सुनने को मिल रहा है। तान्या अपनी बातों की वजह से जमकर ट्रोल भी हो रही हैं। अपने गेम से तान्या को पॉपुलैरिटी तो मिल रही है, लेकिन उन्हें वो प्यार नहीं मिल रहा है, जिसकी वो उम्मीद कर रही हैं क्योंकि उनके तर्क उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ले आते हैं।
कुनिका सदानंद
कुनिका सदानंद भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जी हां, कुनिका सदानंद ही सलमान खान के शो की पहली कैप्टन बनी हैं और बिग बॉस 19 के घर में आते ही उन्होंने खूब धूम मचा दी है। कुनिका का गेम दर्शकों को पसंद आ रहा है और वो अच्छे से सब हैंडल कर रही हैं। कुनिका का घरवालों के संग कोऑर्डिनेशन भी दर्शकों को पसंद आ रहा है।
गौरव खन्ना
बिग बॉस 19 के पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक और टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना भी सलमान खान के शो में जमकर बवाल काट रहे हैं। शो के पहले हफ्ते में ही गौरव ने खूब लाइमलाइट चुराई है और वो किसी चीज से पीछे नहीं हट रहे हैं।
जीशान कादरी
इस लिस्ट में जीशान कादरी का भी नाम है। बिग बॉस 19 में आते ही जीशान चर्चा में आ गए हैं। शो में जीशान एक-दूसरे को भड़काने के अलावा भिड़ाने का काम करते नजर आ रहे हैं। इस वजह से जीशान को लेकर खूब बातें हो रही हैं। शो में जीशान के झगड़े पॉपुलर हो रहे हैं।
बशीर अली
इस लिस्ट में बशीर अली का नाम भी आता है। शो में बशीर अपने गेम और हंगामे को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। हालांकि, बशीर को लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है। दर्शकों को बशीर का गेम पसंद आ रहा है। शो में बशीर जिस तरह से परफॉर्म कर रहे हैं औक हर चीज में अपनी इन्वॉल्वमेंट दिखा रहे हैं, वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Anil Kapoor की वो फिल्म, जिसके 8 गाने सुपरहिट, पर किस पर डाउट कर बैठे थे एक्टर?