---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ashnoor Kaur ने Bigg Boss 19 में दिखाई 5 चालाकी, 2 तो Salman Khan ने पकड़ी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' अशनूर कौर को सलमान खान ने एक्सपोज कर दिया है. उनकी 2 बड़ी चाल का शो के होस्ट और एक चाल का खुद 'बिग बॉस' ने पर्दाफाश कर दिया. हालांकि, अभी भी अशनूर की कुछ ऐसी चीजें हैं, जो सभी घरवालों के सामने आनी बाकी हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 22, 2025 11:56
Bigg Boss 19, Salman Khan, Ashnoor Kaur
अशनूर कौर का हुआ पर्दाफाश. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में एक कंटेस्टेंट का पर्दाफाश हो गया है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खुद अशनूर कौर को सभी घरवालों और दुनिया के सामने एक्सपोज किया है. अशनूर कौर अभी तक इस घर में सबसे शरीफ और मासूम लग रही थीं. हालांकि, एक ही हफ्ते में उनकी 2 बड़ी चाल सामने आ गई हैं. वैसे तो अशनूर ने इस शो में कई और चालाकियां की हैं, जो अभी रिवील होने बाकी हैं. तो चलिए जानते हैं सलमान ने अशनूर की कौन-सी चाल पकड़ ली और कौन-सी अभी रहती है?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 3 बड़े फ्लिपर कौन? 1 झटके में मारते हैं पलटी

---विज्ञापन---

नॉमिनेशन में अभिषेक को दिया धोखा

पिछले हफ्ते जो नॉमिनेशन टास्क हुआ था, उसमें अशनूर ने अभिषेक बजाज को ना बचाकर गौरव खन्ना और तान्या मित्तल को बचाया था. ऐसे में पहले ‘बिग बॉस’ को भी लगा कि अशनूर को शायद टास्क समझ नहीं आया, तो उन्होंने दोबारा उन्हें टास्क बताया और अपने 2 नाम देने के लिए कहा. फिर अशनूर को जब समझ आया, तो उन्होंने पूछा कि क्या वो खुद को बचा सकती हैं? ‘बिग बॉस’ के मना करने के बाद भी उन्होंने अभिषेक का नाम नहीं लिया और बाहर आकर ये दिखाया कि उन्हें समझने में भूल हो गई थी. अब सलमान खान ने अशनूर की सच्चाई सबके सामने रख दी है.

अभिषेक की जीत का क्रेडिट खाने की कोशिश

इस हफ्ते अभिषेक बजाज घर के कैप्टन हैं और इस कैप्टेंसी को हासिल करने के लिए उन्होंने टास्क में अपनी जान लगा दी थी, लेकिन अशनूर ने इसमें भी क्रेडिट खाने की कोशिश की. दुनिया के सामने अच्छा बनने के लिए अशनूर ने अवेज दरबार को जाकर कहा कि उन्होंने जानकर अभिषेक को जीतने दिया. वो खुद पीछे हट गई थीं और अभिषेक को ऊपर चढ़ने दिया. जबकि सलमान खान ने दोबारा फुटेज दिखाया और उसमें साफ नजर आ रहा था कि अभिषेक जीत चुके थे, वो पहले ही ऊपर खड़े थे. ऐसे में अशनूर सैक्रिफाइस की झूठी कहानी जनता को बेचकर महान बनने की कोशिश कर रही थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: अविका गौर-मिलिंद चंदवानी की वेडिंग डेट आई सामने! कब शादी के बंधन में बंधेंगे कपल?

गौरव के साथ रहकर उन्हीं के खिलाफ गेम

अशनूर कौर इस शो में दोगली नजर आ रही हैं. ग्रुप के नाम पर वो गौरव खन्ना के साथ बैठती हैं और प्लानिंग करती हैं, जबकि मौका मिलते ही वो बाकी लोगों के साथ मिलकर गौरव खन्ना के बारे में उनकी पीठ पीछे बातें करती हैं. अगर अशनूर को गौरव पसंद नहीं हैं, तो वो सामने जाकर चीजें बोल सकती हैं, लेकिन वो गौरव को कंफ्रंट नहीं करतीं. हालांकि, टास्क के दौरान वो उनके ही खिलाफ खड़ी हो जाती हैं और ये देखकर गौरव खुद हैरान रह जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ये 5 कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते बने ऑडियंस के फेवरेट, लिस्ट में किस-किसका नाम?

नॉमिनेशन की प्लानिंग

अशनूर कौर यूं तो इस गेम में काफी फेयर बने रहने की कोशिश करती हैं, लेकिन वो खुद घर में अहम नियमों का उल्लंघन करती हुई पकड़ी जा चुकी हैं. सीधी-साधी दिखने वालीं अशनूर कौर ‘बिग बॉस’ के घर के सबसे बड़े नियम को तोड़ चुकी हैं. उन्हें नॉमिनेशन डिसकस करते हुए खुद ‘बिग बॉस’ ने रंगे हाथ पकड़ा था.

अच्छे बनने के लिए दोस्त की गलतियों से किनारा

जब भी अभिषेक पर पूरा घर चढ़ता है, तो अशनूर उन्हें खुलकर सपोर्ट नहीं करतीं. फरहाना भट्ट ने भी जब अभिषेक पर आरोप लगाए थे, तो अशनूर अच्छे दिखने के लिए बार-बार यही कह रही थीं कि हां अभिषेक ने गलत किया है. साथ ही कई मौकों पर वो कंटेस्टेंट्स से ये भी कह चुकी हैं कि वो अभिषेक की गलतियों के लिए वो नहीं सुनेंगी. जबकि अभिषेक अशनूर के लिए किसी से भी लड़ जाते हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि अशनूर की दोस्ती में खोट है.

First published on: Sep 22, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.