---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 Updates: Abhishek-Awez की भिड़ंत, अमाल की कप्तानी पर उठे सवाल

बिग बॉस 19 के घर में कप्तानी टास्क ने हलचल मचा दी, जहां अभिषेक और अवेज के बीच जमकर तकरार हुई। वहीं, घरवालों ने अमाल की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 19, 2025 11:07
Bigg boss 19 latest updates
Bigg boss 19 latest updates. (Photo: Jiohotstar)

बिग बॉस 19 का 18 सितंबर वाला एपिसोड पूरी तरह ड्रामा और टकराव से भरा रहा। कप्तानी टास्क में गोल्ड बिस्किट्स के लिए लड़ाई ने माहौल गरमा दिया और अभिषेक अवेज की भिड़ंत सुर्खियों में रही। दूसरी तरफ अमाल की कप्तानी का जजमेंट करते हुए कुछ घरवालों ने उनकी सख्ती पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की. खाने को लेकर भी विवाद छिड़ा, जिससे दिन में घर में तनाव बना रहा.

कप्तानी टास्क और टकराव की शुरुआत

हालिया एपिसोड में कप्तानी टास्क की शुरुआत बड़ी धमाकेदार हुई, जिसमें कंटेस्टेंट्स को जहाज से गिरते गोल्ड बिस्किट्स उठाने थे और उन्हें बैग में भरना था. टीम A और टीम B में बंटे खिलाड़ी, लेकिन जैसे ही मुकाबला बढ़ा, अभिषेक और अवेज के बीच झड़प हो गई. जब अभिषेक ने कुनिका से बिस्किट लेने की कोशिश की, तो अवेज ने बीच में आकर रोका, और दोनों एक दूसरे को रोकने के लिए फिजिकली पुश करते नजर आए. अमाल, जो टास्क संचालक थे, ने बीच में हस्तक्षेप किया और स्थिति को शांत करने की कोशिश की. आखिर में टीम A जीतने वाली घोषित हुई और कप्तानी के अगले दौर के लिए उनमें से कप्तान चुना जाना तय हुआ.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 पर बड़ा अपडेट, Salman Khan के शो के लिए Amaal Malik ने किया बड़ा सेक्रिफाइज

अमाल की कप्तानी

कप्तानी टास्क के बाद घर में अमाल की कप्तानी को लेकर चर्चा तेज हो गई। कई प्रतियोगियों ने उन्हें ‘कड़क और कभी-कभी ज्यादा कंट्रोलिंग’ बताया. खासकर टीम काम और टास्क के रूल्स को लेकर अमाल के निर्देशों पर कुछ विरोध हुए. बसीर और नेहल ने कहा कि वह गलती स्वीकार करते हैं, जिससे उनकी कप्तानी में रेस्पोंसिबिल्टी और लीडरशिप भी दिखती है. आमल ने भी अपनी भूमिका की सीरियसनेस को समझते हुए कहा की वो आगे से इन बातों का खास ध्यान रखेंगे. अमाल अपनी और बसीर की दोस्ती और नॉमिनेशंस में आए उनके नाम को लेकर थोड़े इमोशनल भी हो आगये थे और रोने लगे थे.

---विज्ञापन---

खाने पर हुआ विवाद

कप्तानी टास्क के अलावा खाना-पानी के मामले पर भी विवाद हुआ। अभिषेक ने कुछ एक्स्ट्रा चिकन टुकड़े लिए और उन्हें अगले दिन के लिए बचाया, यह कहते हुए कि वह मंगलवार को नॉन-वेज नहीं खाते. लेकिन जब दुसरे कंटेस्टेंट्स को खाना नहीं मिला, तो अमाल ने कहा कि यह सही नहीं है। इससे घर में तनाव बढ़ा। इसके अलावा, कुछ प्रतियोगियों ने अमाल पर ‘धक्का-मुक्क’ अंदाज की शिकायत की कि वह टास्क के बीच जरूरी रोक-टोक नहीं कर पा रहे थे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 5 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कमजोर कौन? इस हफ्ते कट सकता है Salman Khan के शो से पत्ता

First published on: Sep 19, 2025 11:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.