Bigg Boss 19 में गिरी अभिषेक बजाज की सरकार, कौन बना घर का नया कैप्टन?
Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज की सत्ता गिर गई है. अभिषेक की जगह अब घर का नया लीडर बन गया है, जिसकी हाथ में घरवालों की कमान आ गई है. चलिए आपको भी बताते हैं कौन है वो सदस्य जो घर का नया कप्तान चुना गया है.
Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' सुर्खियों में बना हुआ है. घर में अभिषेक बजाज की सत्ता गिर गई है और घरवालों को इस हफ्ते का नया कैप्टन भी मिल गया है. अब अपकमिंग दिनों में घर में अभिषेक नहीं बल्कि दूसरे कैप्टन की सरकार का राज देखने को मिलेगा. लेटेस्ट एपिसोड में हुए कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में से किसी एक सदस्य को घरवालों ने बहुमत से जीताकर घर का नया लीडर बना दिया है. चलिए जानते हैं गौरव और फरहाना में से किसके हाथों में घरवालों ने घर की कमान सौंपी है?
कैप्टेंसी टास्क में क्या हुआ?
लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच कैप्टन बनने का चुनाव हुआ. बिग बॉस ने घरवालों को असमबेली रूम में बुलाकर इन दो कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को घर का कप्तान चुनने के लिए कहा. जहां घरवालों को उस सदस्य को काला हार पहनाना था जिसे वो कैप्टन नहीं बनाना चाहते. जिसके गले में ज्यादा काले हार होंगे वो कैप्टेंसी से बाहर हो जाएगा और कम काले हार वाला कैप्टन बन जाएगा.
कैप्टेंसी के इस टास्क के दौरान घरवालों ने फरहाना भट्ट को बहुमत से जीताकर घर का नया कैप्टन चुन लिया. वहीं गौरव खन्ना को जहां 7 लोगों ने काला हार पहनाया तो दूसरी ओर फरहाना को 6 लोगों ने काला हार पहनाया और एक वोट से फरहाना भट्ट जीत गईं और घर की नई कप्तान बन गईं. अब घरवाले फरहाना की कैप्टेंसी में काम करते दिखाई देंगे.
बता दें फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल चुडासमा ने कैप्टेंसी का दावेदार बनाया था. इसके बाद बाकी घरवालों ने मिलकर कैप्टेंसी का टास्क किया और बाद में अवेज दरबार और गौरव खन्ना ही दावेदार की लिस्ट में शामिल हुए. अवेज और गौरव में से नेहल को फिर किसी एक को चुनना था, नेहल ने अवेज की जगह गौरव को चुना और इसके बाद फरहाना और गौरव के बीच फाइनल टक्कर देखने को मिली.
Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में बना हुआ है. घर में अभिषेक बजाज की सत्ता गिर गई है और घरवालों को इस हफ्ते का नया कैप्टन भी मिल गया है. अब अपकमिंग दिनों में घर में अभिषेक नहीं बल्कि दूसरे कैप्टन की सरकार का राज देखने को मिलेगा. लेटेस्ट एपिसोड में हुए कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में से किसी एक सदस्य को घरवालों ने बहुमत से जीताकर घर का नया लीडर बना दिया है. चलिए जानते हैं गौरव और फरहाना में से किसके हाथों में घरवालों ने घर की कमान सौंपी है?
कैप्टेंसी टास्क में क्या हुआ?
लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच कैप्टन बनने का चुनाव हुआ. बिग बॉस ने घरवालों को असमबेली रूम में बुलाकर इन दो कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को घर का कप्तान चुनने के लिए कहा. जहां घरवालों को उस सदस्य को काला हार पहनाना था जिसे वो कैप्टन नहीं बनाना चाहते. जिसके गले में ज्यादा काले हार होंगे वो कैप्टेंसी से बाहर हो जाएगा और कम काले हार वाला कैप्टन बन जाएगा.
कैप्टेंसी के इस टास्क के दौरान घरवालों ने फरहाना भट्ट को बहुमत से जीताकर घर का नया कैप्टन चुन लिया. वहीं गौरव खन्ना को जहां 7 लोगों ने काला हार पहनाया तो दूसरी ओर फरहाना को 6 लोगों ने काला हार पहनाया और एक वोट से फरहाना भट्ट जीत गईं और घर की नई कप्तान बन गईं. अब घरवाले फरहाना की कैप्टेंसी में काम करते दिखाई देंगे.
बता दें फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल चुडासमा ने कैप्टेंसी का दावेदार बनाया था. इसके बाद बाकी घरवालों ने मिलकर कैप्टेंसी का टास्क किया और बाद में अवेज दरबार और गौरव खन्ना ही दावेदार की लिस्ट में शामिल हुए. अवेज और गौरव में से नेहल को फिर किसी एक को चुनना था, नेहल ने अवेज की जगह गौरव को चुना और इसके बाद फरहाना और गौरव के बीच फाइनल टक्कर देखने को मिली.