---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन में कंटेस्टेंट्स के टारगेट पर आईं Neelam Giri, जानें कंटेस्टेंट्स ने क्या दिए कारण?

Big Boss 19 के घर में पहले ही हफ्ते की शुरुआत में नीलम सभी कंटेस्टेंट्स के टारगेट पर आ चुकी हैं। सब मेम्बर्स अपनी अपनी तरफ से गेम में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने में, खेल में दाव पेंच लगाने में जुटे हुए हैं। लेकिन बीती रात ऐसा क्या हुआ जिसके बाद कुछ खिलाड़ी की बिग बॉस हाउस की एग्जिट की बातें होने लगी?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 27, 2025 07:31

Bigg Boss 19 के घर में पहले ही हफ्ते की शुरुआत में नीलम सभी कंटेस्टेंट्स के टारगेट पर आ चुकी हैं। सब मेम्बर्स अपनी अपनी तरफ से गेम में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने में, खेल में दाव पेंच लगाने में जुटे हुए हैं। लेकिन बीती रात ऐसा क्या हुआ जिसके बाद कुछ खिलाड़ियों की बिग बॉस हाउस की एग्जिट की बातें होने लगी? और क्यों इस डिस्कशन का हॉट टॉपिक बनी नीलम?

यह भी पढ़ें :Bigg Boss 19: क्या फेक है Tanya Mittal की पर्सनालिटी? शो में खुद को लेकर सेट किए 5 नैरेटिव

---विज्ञापन---

बिग बॉस हाउस से एग्जिट के लिए हुए नॉमिनेशंस – 

बिग बॉस के घर में  बीती रात नॉमिनेशंस का एक राउंड हुआ।  इस राउंड में बिग बॉस का आर्डर ये था की सभी कंटेस्टेंट्स को किन्ही दो घर वालों को गेम से बाहर निकलने के लिए नॉमिनेट करना था। लेकिन कहानी बस यहीं खत्म नहीं हुई, उन्हें ऐसा करने के लिए एक एक रीजंस भी देने थे। आपको बता दें कि इस नॉमिनेशन प्रोसेस में बार बार जो नाम सामने आया वो था नीलम का। लेकिन आखिर वो कौनसे कारण थे जिन्होंने नीलम को कटघरे में पहुंचा दिया। 

---विज्ञापन---

गेम के लिए ज्यादा इनोसेंट और अनफिट हैं 

दरअसल एक स्ट्रांग रीजन जो नीलम के अगेंस्ट में बार बार आ रहा था कि उनकी पर्सनालिटी गेम को सूट नहीं करती है वो, बहुत मासूमियत से खेल रहीं हैं   या मासूम एक्ट कर रहीं हैं जिस वजह से उनकी रियल पर्सनालिटी सामने नहीं आ रही है। वो खुल के गेम में अपने आप को शो नहीं कर रहीं हैं इसलिए मोस्टली सदस्यों को ये लगा की वो गेम और घर में रहने के लिए अनफिट हैं।

गेम में काम इन्वॉल्वमेंट 

नॉमिनेशंस में  नीलम पर एक आरोप ये भी लगा भी कि वो गेम में ज्यादा इन्वॉल्वमेंट नहीं दिखा रहीं हैं। उनका पार्टिसिपेशन सदस्यों को साफ साफ दिख नहीं पा रहा है वो ज्यादा बोलती नहीं हैं, किसी से घुलती मिलती नहीं हैं। सदस्यों को लगा की ये उनके घर में न होने का एक स्ट्रांग कारण है और इसलिए उन्हें 8 वोट्स दिए गए। 

चेला होने का भी लगा इल्जाम 

नीलम को अक्सर किसी ने किसी के साथ ही घर में देखा जा रहा है, कभी वो तान्या के साथ दिखती हैं तो कभी किसी और के साथ ऐसे में उनकी इंडिविजुअल पर्सनालिटी को लेकर भी नॉमिनेशंस में सवाल उठे और उनपर चेला होने का आरोप लगा। बता दें कि, फरहाना ने भी नीलम के खिलाफ इस बात पर अपनी सहमति भरते हुए कहा कि, “उसके बारे में ये ओपिनियन सही है जब तान्या ने उसे बोतल उठाने को कहा तो वो उसकी बात मानकर उठाने लगी।”

First published on: Aug 27, 2025 07:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.