---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के शुरू होने से पहले ही हुआ बवाल, शहनाज गिल के भाई पर भड़कीं Mridul Tiwari की बहन

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' अपने प्रीमियर से बस कुछ ही दूर है। मृदुल तिवारी की बहन ने शहनाज गिल के भाई को जमकर लताड़ा है। आखिर क्या है पूरा मामला?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 25, 2025 07:47
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 से पहले बवाल। image credit- instagram

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ अपने प्रीमियर से बस कुछ ही दूर है। शो के ग्रैंड प्रीमियर को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है। हर कोई शो के शुरू होने से पहले दिल थाम कर बैठा है। शो के लिए मृदुल तिवारी और शहबाज के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि, इस बीच अब मृदुल तिवारी की बहन ने शहनाज गिल के भाई को जमकर लताड़ा है। आइए जानते हैं कि क्या है मामला और प्रगति ने शहबाज को क्या कहा है?

मृदुल की बहन ने शहबाज को लताड़ा

दरअसल, हाल ही में प्रगति तिवारी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रगति कह रही हैं कि किसी ने अभी कहा कि आप तो ऐसे ही आ जाते है यूट्यूब पर मुंह उठाकर। यूट्यूब तो ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो सबके लिए अवेलेबल है। आपको किसने मना किया कि आप मुंह उठाकर यूट्यूब पर ना आओ या फिर आपका मुंह उठाने लायक ही नहीं था। भाईजी अगर आपको आत्मविश्वास नहीं है, तो कोई बात नहीं, लेकिन बात तो ढंग की बोल लेते।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं प्रगति?

प्रगति ने अपने वीडियो में आगे कहा कि उसकी जर्नी की विटनेस हूं, उसकी बहन हूं, बचपन से उसको देखा है कि उसके अंदर कितना आत्मविश्वास है और उसने कैसे क्या चीज अचीव की है? उसके अंदर जो आत्मविश्वास है वो है उसकी टीम की वजह से, अपनी जनता की वजह से, जो उसे प्यार करती है और सपोर्ट करती है। आत्मविश्वास ही सब कुछ है, लेकिन ओवर नहीं होना चाहिए, जो मुझे आपके अंदर लग रहा है।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि हाल ही में कलर्स पर एक प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें सलमान खान के साथ मृदुल और शहबाज नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमा खान कह रहे हैं कि आइए आपको मिलवाते हैं, फैंस का फैसला के दावेदारों से। इस दौरान सलमान खान पूछते हैं कि आप दोनों नर्वस हैं, तो इस पर मृदुल कहते हैं कि मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं हूं। हालांकि, शहबाज कहते हैं कि मैं तो बहुत हूं।

शहबाज ने दिया था स्टेटमेंट

इस पर मृदुल कहते हैं कि भाई आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है, तो सलमान इस पर जोर से ठहाका लगा देते हैं। हालांकि, शहबाज कहते हैं कि मुझे दिखाने का मौका ही नहीं मिला, आप तो यूट्यूब पर हमेशा आ जाते हो, मुंह उठाकर। शहबाज के इसी स्टेटमेंट पर मृदुल की बहन ने उन्हें जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें- Elvish Yadav के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने एक और आरोपी को किया अरेस्ट

First published on: Aug 24, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.