Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक कंटेस्टेंट है, जो बेहद शातिर तरीके से गेम में आगे बढ़ रहा है. जो कंटेस्टेंट्स खुद को बहुत तेज समझते हैं और स्ट्रेटेजी बनाते हैं, वो भी इस कंटेस्टेंट के सामने कुछ नहीं हैं. नेहल चुडासमा चाहे शो में दिखने और टिकने के कितने भी प्लान बना लें, लेकिन उनका पर्दाफाश हो ही जाता है. वहीं, दूसरी तरफ नीलम गिरी हैं, जो बेहद शातिर अंदाज में खेल रही हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि नीलम इस सीजन की सबसे शातिर कंटेस्टेंट हैं. ये देखकर कुछ लोगों को झटका लगा होगा, लेकिन उनकी कई चीजें हैं, जो इस दावे को सच साबित करती हैं.
यह भी पढ़ें: Sangram Singh और Payal Rohatgi के बीच आई ‘वो’? पत्नी को धोखा देकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने का लगा आरोप
नीलम गिरी निकलीं सबसे शातिर
नीलम गिरी को शुरुआत के दो हफ्ते तक यही कहा जा रहा था कि वो शो में किसी से बात नहीं कर रही हैं और उनका कंट्रीब्यूशन कम है. इसी बीच नीलम को तान्या मित्तल का साथ मिला, जो शुरुआत से ही ‘बिग बॉस 19’ की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. नीलम देखते ही देखते तान्या की पूंछ बन गईं. इसके बाद उन्होंने कुनिका सदानंद का सपोर्ट हासिल किया. फिर उन्होंने अमाल मलिक से रिश्ते बनाने शुरू किए. अमाल मलिक वैसे तो सबसे करीब जीशान कादरी और बसीर अली के थे, लेकिन अब तान्या मित्तल भी अमाल की खास दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने फीमेल फ्रेंड को किया लिप किस, काटा वल्गर केक; कई दिनों तक भूखे रहने पर थीं मजबूर… पहचाना कौन?
सभी की गुड बुक्स में बनाई जगह
जब अमाल मलिक को किसी एक कंटेस्टेंट को बचाने का मौका मिला, तो उन्होंने इन तीनों को छोड़कर नीलम गिरी को बचाया. इससे यही समझ आता है कि वो कैसे भोली बनकर सभी की गुड बुक्स में आने की कोशिश कर रही हैं. नीलम शो में किसी से भी अपना कनेक्शन नहीं बिगाड़तीं. तान्या के साथ उनके कुछ मतभेद हुए थे, जो उन्होंने सुलझा भी लिए. इसके अलावा इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में भी साबित हो जाएगा कि कैसे नीलम सबकी प्रायोरिटी लिस्ट में जगह बना रही हैं.
नॉमिनेशन में दिखा नीलम का जलवा
इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स को उन 2 सदस्यों के नाम लेने होंगे, जिन्हें वो नॉमिनेशन से बचाना चाहते हैं. ऐसे में बसीर अली, अमाल मलिक, गौरव चोपड़ा, तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद तक सभी नीलम का ही नाम लेने वाले हैं. देखते ही देखते वो कंटेस्टेंट्स की चहेती बनती जा रही हैं. उन्हें अगर किसी मुद्दे पर कोई गलत भी लगता है, तो वो शख्स को कुछ नहीं कहतीं, लेकिन पीठ पीछे चुगली जरूर करती हैं.