टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चा में है. शो में कंटेस्टेंट्स लड़ने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते. सलमान खान के शो में कब-कौन किसका दोस्त और दुश्मन बन जाता है पता ही नहीं चलता है. घर में मालती चाहर की एंट्री के बाद से काफी उथल-पुथल हो रही है. पूरा माहौल ही बदल गया है, ऐसे में अब उन्हें लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह जाएगा. किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. बताया जा रहा है कि उनकी पोल-पट्टी खुलने वाली है.
दरअसल, बिग बॉस न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से मालती चाहर को लेकर खुलासा हुआ है कि वह तान्या मित्तल की पोल-पट्टी खोलने के लिए आई हैं. इसी रिपोर्ट की मानें तो मालती से मेकर्स ने कहा कि उन्हें बिग बॉस के घर में जाकर तान्या मित्तल को एक्सपोज करना है. कहा ये भी जा रहा है कि मालती को मेकर्स ने टास्क दिया है कि उन्हें घरवालों को उनके खिलाफ करना है. हालांकि, अब ये खबर तो काफी शॉकिंग है लेकिन, इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में कोई नहीं जानता है. हां मगर ये खबर शॉकिंग जरूर है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: ‘ना हीरो हैं ना विलेन’, बॉलीवुड ने ठुकराया तो साउथ में मिली पहचान, इंदिरा गांधी भी कर चुकीं एक्टर के लिए पैरवी
घर में बचे कौन-कौन से सदस्य?
बहरहाल, अगर ‘बिग बॉस 19’ के घर के सदस्यों के बारे में बात की जाए तो शो से नतालिया और नगमा मिराजकर को बाहर किया जा चुका है. वहीं, बीते दिन ही घर से जीशान कादरी को भी बाहर कर दिया गया. ऐसे में अब शो में बचे हुए कंटेस्टेंट की बात की जाए तो फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, शाहबाज बदेशा और मालती चाहर जैसे कंटेस्टेंट का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का शानदार मिश्रण है ‘थामा’, आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की दिखी शानदार केमिस्ट्री