Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। शो अगले महीने से टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। प्रीमियर की डेट भले ही अभी फाइनल नहीं हुई हो लेकिन मेकर्स ने सेलिब्रिटी को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। अब तक कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें सलमान खान के शो के लिए ऑफर भेजा गया है। इसके अलावा शो की थीम और होस्टिंग को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब नया अपडेट है कि मेकर्स ने टीवी की एक और पॉपुलर एक्ट्रेस को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया है। आइए जानते हैं कि ये हसीना कौन है?
इस पॉपुलर एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच
बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के लिए टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हुनर हाली को अप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस इन दिनों सोनी लिव के माइथोलॉजिकल शो ‘वीर हनुमान: बोलो बजरंगबली की जय’ में महारानी ‘कैकेयी’ के किरदार में दिखाई दे रही हैं। इससे पहले हुनर हाली को ’12/24 करोल बाग’, ‘दहलीज’, ‘छल शह और मात’, ‘पटियाला बेब्स’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज में देखा जा चुका है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
दिसंबर तक चलेगा बिग बॉस
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 अगले महीने 24 अगस्त से शुरू होगा और दिसंबर तक चलेगा। इसके अलावा जो अभी तक के अपडेट आए हैं, उनमें बताया गया है कि सलमान खान के शो की थीम रिबाइंड होगी। इस बार घर में सीक्रेट रूम की वापसी होगी। एक और अपडेट के अनुसार बिग बॉस 19 को शुरुआती तीन महीने तक सलमान खान होस्ट करेंगे। इसके बाद दो नए होस्ट होंगे जिसके लिए करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर के नाम पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ऑफर को पॉपुलर एक्टर ने मारी लात, बोला- करोड़ों देंगे तब भी नहीं जाऊंगा
अब तक इन सेलेब्स को किया गया अप्रोच
बिग बॉस 19 के लिए हुनर हाली के अलावा मुनमुन दत्ता, लता सभरवाल, आशीष विद्यार्थी, अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, खुशी दुबे, चिंकी मिंकी, धीरज धूपर, राम कपूर और गौतमी कपूर, अलीशा पंवार, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, अर्शिफा खान, राज कुंद्रा, मिस्टर फैसु, डेजी शाह, पारस कलनावत, मिकी मेकओवर, अनीता हसनंदानी, शरद मल्होत्रा और ममता कुलकर्णी को अप्रोच किया जा चुका है।