Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने प्रीमियर से ज्यादा दूर नहीं है। आज 31 जुलाई को सलमान खान के शो का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद फैंस शो को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं। इस बीच अब ये चर्चा हो रही है कि शो ओटीटी और टीवी पर कितने बजे आएगा? साथ ही एक और शख्स को बिग बॉस 19 का ऑफर मिला है। आइए जानते हैं कि अब शो के लिए किसे अप्रोच किया गया है?
ओटीटी और टीवी पर कितने बजे आएगा शो?
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि बिग बॉस 19 की रिलीज डेट 24 अगस्त है। शो के ग्रैंड प्रीमियर का समय राज 9 बजे है। बिग बॉस 19 रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर आएगा और शो का यही एपिसोड कलर्स पर रात 10:30 बजे ऑनएयर किया जाएगा।
शो की थीम ‘पॉलिटिक्स’
इसी पोस्ट में आगे बताया गया है कि शो की थीम ‘पॉलिटिक्स’ है और घर में घरवालों की सरकार होगा और वो घर में राज करेंगे। इसके अलावा इस पेज पर एक और भी पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी को एक बार फिर से बिग बॉस 19 के मेकर्स के साथ देखा गया है।
मेकर्स ने नहीं किया ऑफिशियल
पोस्ट में आगे लिखा गया कि पिछले साल भी गुरुचरण सिंह बिग बॉस में आने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हो सकता है कि वो इस साल शो में शामिल हो जाएं। हालांकि, अभी तक उनको लेकर कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि सलमान खान के शो के लिए अबतक कई लोगों को अप्रोच किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक शो के लिए एक भी कंफर्म कंटेस्टेंट को मेकर्स ने रिवील नहीं किया है। देखने वाली बात होगी कि शो में कौन-कौन नजर आएगा?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, Salman Khan का प्रोमो वीडियो रिलीज