---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: नीलम की भावनाओं से खेली फरहाना, कैप्टेंसी के लिए खेला बड़ा दांव; घरवाले हुए खिलाफ

Bigg Boss 19 में घरवालों के बीच अपकमिंग कैप्टेंसी टास्क में घमासान देखने को मिलने वाला है. फरहाना भट्ट ने इस दौरान बड़ा दांव खेला, जिससे सभी घरवाले फरहाना के खिलाफ हो गए.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 16, 2025 14:45
Bigg Boss 19 farhana bhatt, neelam giri crying, Bigg Boss 19 farhana bhatt
'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट ने कैप्टेंसी के लिए खेला बड़ा दांव

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें घरवालों के बीच कैप्टेंसी टास्क रखा गया है. इस दौरान कंटेस्टेंट्स को फैमिली की चिट्ठियां मिली, जिसके बाद घर में हर कोई इमोशनल हो गया. वहीं इसी टास्क में फरहाना भट्ट ने कैप्टेंसी के लिए बड़ा दांव खेला, जिससे सभी घरवाले फरहाना भट्ट के खिलाफ हो गए. फरहाना भट्ट के दांव से नीलम गिरी फूट-फूटकर रोने लगीं और सभी घरवाले फरहाना को खरी-खरी सुनाने लगे. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर घरवाले फरहाना के खिलाफ क्यों हुए?

नीलम की चिट्ठी फाड़ी

दरअसल बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को नया कैप्टेंसी टास्क दिया है. इस टास्क में घरवालों की फैमिली की चिट्ठी समय-समय पर कबूतर लेकर आएगा. अगर घरवाले खुद को कैप्टन बनाना चाहते हैं तो वो दूसरे कंटेस्टेंट्स की चिट्ठी को फाड़कर कैप्टेंसी के दावेदार बन सकते हैं. इस बीच फरहाना भट्ट ने अपना दांव खेलकर नीलम गिरी की चिट्ठी को फाड़ दिया और कैप्टन बनने की दावेदार बन गईं. फरहाना के इस एक्शन से नीलम गिरी इतनी हर्ट हुई कि वो फूट-फूटकर रोने लगीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फैमिली के लिए कैप्टेंसी भूले घरवाले, चिट्ठी पढ़ फूट-फूटकर रोए मृदुल और प्रणित

घरवाले हुए फरहाना के खिलाफ

फरहाना के इस दांव पर नीलम के साथ-साथ सभी घरवाले गुस्सा हो गए. तान्या, बसीर, कुनिका, शहबाज और अमाल मलिक ने फरहाना खूब बुरा-भला बोला. इसके साथ ही घरवालों ने फरहाना के इस फैसले को गलत बताया और शहबाज ने चिल्लाते हुए कहा कि अगर ये सब करके फरहाना कैप्टन बनती हैं तो इसकी कैप्टेंसी को हम और मुश्किल बना देंगे. अब ये तो तय है कि अपकमिंग एपिसोड में ऑडियंस को भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: ‘कपड़े पहनकर बात कर…’, Bigg Boss 19 में मालती ने नेहल पर किया भद्दा कमेंट, घरवालों ने लगाई वाट

अमाल ने फेंकी खाने की थाली

वहीं दूसरी ओर फरहाना ने अपने इस फैसले को जरा भी गलत नहीं बताया और किसी से माफी नहीं मांगी. इस पर अमाल मलिक भड़क गए और उन्होंने खाना खा रही फरहाना की प्लेट को जमीन पर फेंक दिया. सोशल मीडिया पर अमाल मलिक का ये एग्रेसिव बिहेवियर काफी वायरल हो रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे पर किसी गलत और किसे सही ठहराते हैं.

First published on: Oct 16, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.