Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में फैमिली वीक शुरू हो गया है. लेटेस्ट एपिसोड में अशनूर कौर के पापा और कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने शिरकत की थी. इसके साथ ही गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला भी शो में नजर आईं. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में फरहाना भट्ट की मम्मी नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने जो प्रोमो रिलीज किया है उसमें फरहाना भट्ट की मम्मी घरवालों से ज्यादा एंटरटेनिंग लग रही हैं. उन्होंने घर में एंट्री करते ही अमाल मलिक की बोलती बंद कर दी. चलिए आपको भी बताते हैं फरहाना की मम्मी के आने के बाद घर में क्या कुछ हुआ?
मम्मी को देख रोईं फरहाना
लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला जैसे ही फरहाना की मम्मी की घर में एंट्री हुई तो फरहाना फूट-फूटकर रोने लगीं. फरहाना अपनी मम्मी के पैरों में गिर गईं और रोती रहीं. इसके बाद फरहाना की मम्मी बाकी घरवालों से मिलीं. इस दौरान उन्होंने गौरव खन्ना को जाकर गले लगाया और कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. इसके साथ ही फरहाना की मम्मी ने गौरव से कहा कि फरहाना को कुछ नहीं पता है, आप तो टीवी के सुपरस्टार हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: रोमांस में डूबे गौरव और आकांक्षा, अमाल के गाने पर कपल की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
अमाल की हुई बोलती बंद
वहीं फरहाना की मम्मी की बात सुनकर गौरव खन्ना भी खुश हो गए और फरहाना को चिढ़ाने लगे. इसके बाद फरहाना की मम्मी का सामना अमाल मलिक से हुआ. अमाल ने हंसते हुए कहा कि आंटी आपकी बेटी की जुबान बहुत लंबी है. इस पर फरहाना की मम्मी ने मजेदार जवाब देते हुए अमाल को कहा कि आपकी जुबान उससे भी लंबी है. फरहाना की मम्मी का जवाब सुनकर सभी घरवाले जोर-जोर से हंसने लगे और अमाल की भी बोलती बंद हो गई.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगा रोमांस का धमाका, फैमिली वीक में कौन देगा बिग बॉस को धमकी?
घर का बदला माहौल
बता दें इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के एक-एक परिवार के सदस्य आने वाले हैं. इनमें अशनूर, कुनिका, फरहाना और गौरव के घर से सदस्य आ चुके हैं. अब शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और मालती चाहर के परिवार वालों की एंट्री होना बाकी है. अपकमिंग एपिसोड्स में इन सदस्यों के घरवाले भी शो में देखने को मिलेंगे. कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों के आने से बिग बॉस के घर का माहौल भी मस्तीभरा हो गया है.










