Bigg Boss 19: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार इस बार काफी खतरनाक होने वाला है. सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में उनकी जगह फराह खान एक बार फिर ‘बिग बॉस’ होस्ट करती हुई नजर आएंगी. फराह खान के आने से कई कंटेस्टेंट्स को इस बार झटका लग सकता है. सलमान इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के साथ काफी नरमी से पेश आ रहे हैं, लेकिन फराह किसी को भी नहीं बख्शने वालीं. वो इस हफ्ते 3 कंटेस्टेंट्स को उनकी हरकतों पर फटकार लगाती हुईं नजर आएंगी. अब इस वीकेंड का वार पर किन कंटेस्टेंट्स पर गाज गिरेगी? चलिए जानते हैं.
#WeekendKaVaar Updates! #Farah to #BaseerAli :- Tumhe Kaisa contestant chahiye show me?? " Tumhare liye Dipika Padukon yaa Aliya Bhatt bhej de??
---विज्ञापन---— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
#WeekendKaVaar Updates!! #FarahKhan bashed #BaseerAli!!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
Farah Bashed Baseer because he doesn’t consider the others as contestants and doesn’t see them as his competition. #BiggBoss19
बसीर अली की बैंड बजाएंगी फराह खान
सबसे पहले बसीर अली को फराह खान के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा. दरअसल, बसीर अली ने इस हफ्ते शो में काफी अग्रेशन दिखाया है. साथ ही बसीर अली बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ जिस तरह से पेश आ रहे हैं वो भी ठीक नहीं है. ऐसा लगता है कि वो इस शो में अपने आगे किसी को कुछ समझते ही नहीं हैं. कई बार उन्हें ये कहते हुए भी सुना गया है कि वो इस सीजन में आकर फंस गए हैं. कास्टिंग पर भी बसीर ने सवाल उठाया था. ऐसे में फराह खान बसीर को गलत तरह से बात करने को लेकर टोकेंगी. साथ ही वो उनसे सवाल करेंगी कि उन्हें कैसे कंटेस्टेंट्स चाहिए शो में? उनके लिए दीपिका पादुकोण या फिर आलिया भट्ट भेज दें.
#FarahKhan bashed #KunicaSadanand !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
Farah said Kunica was wrong in the "Puri" Matter and told her that she shouldn’t have taken the puri's from Zeishan like that… #BiggBoss19
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सबसे पहले कटेगा किसका पत्ता? आउट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम रिवील
जीशान कादरी को मिलेगा इन्साफ
बसीर अली के अलावा फराह खान कुनिका सदानंद और जीशान कादरी वाले मुद्दे पर भी बात करेंगी. पिछले हफ्ते फैंस एक्साइटेड थे कि सलमान खान किस तरह से कुनिका की क्लास लगाएंगे? हालांकि, सलमान खान ने वो मुद्दा उठाया ही नहीं और सोशल मीडिया यूजर्स उस बात से काफी नाराज थे. ऐसे में फराह खान आकर जीशान को इन्साफ दिलाएंगी और प्लेट से खाना निकालने पर कुनिका को सही और गलत का पाठ पढ़ाएंगी.
#WeekendKaVaar Updates!! #FarahKhan gave a card to #Nehal & “Women Card” written on it!! #BiggBoss19
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 12, 2025
नेहल चुडासमा पर निकलेगी फराह की भड़ास
इसके अलावा सबसे ज्यादा डांट तो नेहल चुडासमा को पड़ने वाली है. टास्क में उन्होंने अमाल मलिक पर जो आरोप लगाए हैं और जिस तरह से विक्टिम कार्ड खेला है, अब फराह खान उसका पर्दाफाश करेंगी. वो नेहल को एक कार्ड देंगी जिस पर लिखा है- वूमेन कार्ड. साथ ही फराह होस्ट होने के नाते अमाल मलिक से पूछेंगी कि वो बार-बार नेहल से माफी क्यों मांग रहे थे? क्या उन्हें नहीं पता था कि वो गलत नहीं हैं? यानी इस बार वीकेंड का वार पर दर्शक खुश होने वाले हैं क्योंकि तीनों विलेन एक्सपोज हो जाएंगे.