Who is Amaal Malik Secret Girlfriend: ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट सिंगर अमाल मलिक इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उनकी सुर्खियों में बने रहने की वजह उनकी गेम स्ट्रैटेजी, आपत्तिजनक बयान और पर्सनल लाइफ है. सोशल मीडिया पर अमाल को कुछ लोग जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके परिवार वालों को भी इस आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अमाल ने घर के अंदर बताया कि उनकी लाइफ में कोई ‘स्पेशल’ इंसान है. इसके बाद से फैंस के बीच ये जानने की एक्साइटमेंट है कि आखिर वो शख्स कौन है? अब हाल ही में अमाल के पिता डब्बू मलिक ने बेटे की हेल्थ और उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड को लेकर खुलकर बात की है.
दरअसल, हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत में डब्बू मलिक ने अमाल और अपने परिवार के साथ हो रही ट्रोलिंग पर बात की. डब्बू ने बताया कि उन्हें लगातार अपने परिवार के खिलाफ हो रही नेगेटिव बातों से बहुत हैरानी हुई है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी खुद को स्टार नहीं समझा, बल्कि हमेशा एक सिंपल म्यूजिशियन माना है. अब उन्हें इस बात का एहसास हुआ है कि इस शो में कितनी पावर है. आगे वो कहते हैं, लोग आजकल जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे सुनकर हैरानी होती है. इस उम्र में वो इस तरह की गालियां नहीं झेल सकते. उनका कहना है कि लोग उनकी परवरिश पर शक कर रहे हैं, बहुत सी गलत चीजें बोल रहे हैं, लेकिन वो उन्हें रोक नहीं सकते.
यह भी पढ़ें: ’60-70 किलो का बेवड़ा था…’, शराबी था ‘आंखें’ फिल्म का बंदर, गोविंदा और चंकी पांडे से डबल थी फीस
अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर भी बोले डब्बू
इतना ही नहीं, डब्बू मलिक ने अमाल की गर्लफ्रेंड के बारे में भी बात की और कहा कि यह एक इनविजिबल लव स्टोरी है, जिस पर वह स्क्रिप्ट लिखेंगे. उनका कहना है कि एक आदमी ने तीसरी दुनिया में एक लवर बनाया और वहीं उससे प्यार कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि वो अब तक उस शख्स से नहीं मिले हैं, उन्हें बस इतना ही मालूम है. हालांकि, उनका सपना था कि शो के अंदर एक लव स्टोरी बनते हुए देखें.
अमाल मलिक के हेल्थ इश्यू पर बोले पिता
डब्बू मलिक ने बेटे के रिलेशन के साथ ही आगे अमाल की हेल्थ पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें कई हेल्थ इश्यूज हैं, जिसकी वजह से सभी को लगा था कि वो शो से शुरुआती 2-3 हफ्तों में ही बाहर हो जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद वो अब तक शो में टिके हुए हैं. डब्बू ने बताया कि लोग कह रहे हैं कि सलमान खान और चैनल उनका साथ दे रहे हैं, हालांकि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को उनसे इतनी दिक्कत है, तो फिर उन्हें शो में बनाए क्यों रखा गया है?
यह भी पढ़ें: फिल्मों में विलेन, रियल लाइफ में जीते हैं हीरो वाली जिंदगी; रजत बेदी के लग्जरी घर की फोटोज वायरल
अमाल के जीतने पर क्या बोले?
बातचीत के दौरान उन्होंने अमाल के शो में जाने और जीतने पर भी बात की. डब्बू ने कहा कि अमाल के शो साइन करने से पहले उन्हें थोड़ी रिसर्च कर लेनी चाहिए थी. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि घर के अंदर अमाल का गेम इस डायरेक्शन में जाएगा. डब्बू ने कहा कि जब अमाल को ‘डबल फेस’ कहा गया इसके बाद अब उन्हें कुछ नहीं चाहिए. उनका कहना है कि अमाल उनके मुताबिक, जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ‘ममूटी को डिजर्व नहीं करते’, प्रकाश राज ने नेशनल अवॉर्ड्स को बताया ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’, कहा- ‘ये फाइल्स और पाइल्स…’










