Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ के प्रीमियर में बस अब 2 दिन बाकी हैं और कंटेस्टेंट्स ने अब तक तो अपने बैग भी पैक कर लिए होंगे। सभी लोग बीबी हाउस में एंट्री की तैयारियां कर रहे हैं। कोई भगवान का आशीर्वाद ले रहा है, तो कोई अपनी ग्रूमिंग करवा रहा है। इसी बीच अब खबर आई है कि सलमान खान के शो के प्रीमियर से ठीक 2 दिन पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट बदल गई है। आज इस लिस्ट में 3 और नए सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं, जबकि कुछ कन्फर्म नाम आखिरी मौके पर शो से आउट हो गए।
कुनिका सदानंद हुईं ‘बिग बॉस’ के लिए कन्फर्म!
आपको बता दें, अब सलमान खान के शो के लिए एक बॉलीवुड एक्ट्रेस, एक भोजपुरी एक्ट्रेस और एक स्टैंड अप कॉमेडियन का नाम जुड़ चुका है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है। कुनिका सदानंद बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए हैं। वो अपने नेगेटिव रोल्स के लिए बॉलीवुड में काफी फेमस हैं। इसके अलावा उन्होंने टीवी पर भी कई साल काम किया है।
मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री पक्की
कुनिका सदानंद ने ‘अकबर बीरबल’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ और ‘स्वाभिमान’ जैसे टीवी शोज किए हैं। इसके अलावा वो ‘फग्ली’, ‘पेज 3’, ‘तलाश’, ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘कोयला’, ‘मोहरा’, ‘कोहरा’, ‘खिलाड़ी’, ‘बेटा’, ‘दूध का कर्ज’, और ‘मुजरिम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनके अलावा लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी भी जुड़ गई हैं। वो अपनी डेब्यू फिल्म ‘बाबुल’ से ही मशहूर हो गई थीं। नीलम गिरी की 7 भोजपुरी फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Jaswinder Bhalla Died: कौन थे जसविंदर भल्ला? जिनके डायलॉग्स हों या फिल्में, नाम से छूटती थी हंसी
स्टैंड अप कॉमेडियन भी लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में एक और जो नया नाम है वो मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे का है। वो काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर कॉमेडियन प्रणीत मोरे के 429 K फॉलोअर्स हैं। अब वो भी सलमान खान के रियलिटी शो में दिख सकते हैं। अब जिस तरह से लिस्ट बदल रही है, लग ही नहीं रहा कि 2 दिन बाद ये शो शुरू होने वाला है। अभी तक कंटेस्टेंट्स में फेर-बदल चल रहा है।