Karan Veer Mehra Romantic Video Viral: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। कभी उन्हें सोशल मीडिया पर ये कहते हुए ट्रोल किया जाता है कि वह शो के डिजर्विंग विनर नहीं हैं। कभी चुम दरांग के साथ उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बीच करणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो देखकर अगर आप सोच रहे हैं कि बिग बॉस 18 के विनर चुम के बिना किसके साथ रोमांस कर रहे हैं तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं। ये क्लिप टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ का है।
पुराना वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने करणवीर मेहरा और अंकिता लोखंडे का पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ का है, जिसमें करणवीर मेहरा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जगह पर नजर आए थे।
GIVE KVM A SMOLDERING ROMANCE LEAD ROLE NOWWW
the visuals, the voice, the aura >>> ufff🔥
he has been so underrated damn, I want to sue someone. pic.twitter.com/p5JKix92ad---विज्ञापन---— alex (@alexcrieffe) January 25, 2025
फैंस करण की कर रहे तारीफ
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि ‘करणवीर मेहरा को रोमांस वाली मुख्य भूमिका दीजिए। एक्टिंग और आवाज सब बेस्ट है। उसे इतना कम आंका गया है, मैं किसी पर मुकदमा करना चाहता हूं।’ जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। यूजर्स एक्टर की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
चुम दरांग के साथ चर्चा में
बता दें कि फिलहाल तो करणवीर मेहरा का नाम चुम दरांग के साथ काफी जुड़ रहा है। जब से दोनों बिग बॉस 18 में नजर आए हैं, उनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई है। करण ने शो के दौरान चुम को कई बार हिंट दिया था कि वह उन्हें पसंद करने लगे हैं। चुम के रिएक्शन से कई बार लगा कि वह भी करण के लिए दोस्ती से बढ़कर फीलिंग रखती हैं लेकिन वह कभी खुलकर इस रिश्ते पर नहीं बोली हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer और Chum को लेकर फिल्म बनाएगा ये डायरेक्टर, कर दिया ऐलान
करण और चुम आए थे नजर
बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद भी जब चुम दरांग से पूछा गया था कि क्या वह करणवीर मेहरा के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि वह बिग बॉस 18 से बाहर आई हैं। अभी देखेंगी कि उनकी दोस्ती करण के साथ आगे किस तरह से बढ़ती है। हाल ही में करणवीर मेहरा और चुम दरांग को एक साथ स्पॉट भी किया गया था। उनके साथ दिग्विजय राठी भी नजर आए थे।