---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में फिर होगी न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री, आखिर कौन है ये हसीना? जो Salman Khan के शो में लगाएगी ग्लैमर का तड़का

Bigg Boss 18, Who is Shalini Passi: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, जानकारी है कि शो में एक बार फिर से वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है। आइए जानते हैं कि अब शो में कौन आने वाला है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 2, 2024 21:41
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18, Who is Shalini Passi: बीते कुछ दिनों पहले ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ की हसीनाएं बेहद चर्चा में रही हैं। इन हसीनाओं में अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी शालिनी पासी भी थी। शालिनी पासी को लेकर सोशल मीडिया, गॉसिप टाउन यहां तक की खबरों के बाजार में भी खूब बातें हुई थी। इस बीच अब शालिनी पासी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अब क्यों शालिनी पासी चर्चा में क्यों हैं? तो आइए जानते हैं…

बिग बॉस 18 में फिर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

दरअसल, खबरें आ रही हैं कि शालिनी पासी अब सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि शो में अब एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है और इस बार शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कोई और नहीं बल्कि शालिनी पासी नजर आने वाली हैं। शालिनी पासी अगर सलमान खान के शो में नजर आती हैं, तो जाहिर है कि शो के घर का माहौल पूरी तरह बदल ही जाएगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Shalini Passi (@shalini.passi)

कौन हैं शालिनी पासी?

इसके साथ ही लोगों के मन में ये भी सवाल है कि शालिनी पासी कौन हैं? अब आपको बताते हैं कि आखिर शालिनी पासी कौन हैं। शालिनी पासी की बात करें तो वो अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी हैं। शालिनी को स्कूबा डाइविंग, म्यूजिक, फैशन, तीरंदाजी, डांसिंग और शूटिंग का भी शौक है। शालिनी दिल्ली की रहने वाली हैं। इतना ही नहीं बल्कि शालिनी एक फॉर्मर स्टेट लेवल की जिमनास्ट भी हैं।

शो में आई हैं तीन वाइल्ड कार्ड

बता दें कि हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में तीन हसीनाओं की एंट्री हुई है, जिसमें एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा शामिल हैं। जबसे ये तीनों शो में आई हैं, तो शो का माहौल ही बदला हुआ है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या शालिनी पासी शो में आती हैं और अगर वो शो में आती हैं, तो शो का माहौल किस तरह से बदलेगा। बताते चलें कि शालिनी पासी के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड आने की जानकारी बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पेज BiggBoss_Tak ने दी है।

यह भी पढ़ें- Sobhita Dhulipala की जिंदगी में रहेंगी Samanta, सौतन नहीं तो कौन हैं ये? जो Naga की वाइफ की लाइफ

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 02, 2024 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें