Bigg Boss 18 TOP 7: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होना है, ऐसे में अब शो में मुकाबला भी काफी कड़ा हो गया है। फिनाले के बाद फाइनली इस सीजन का विनर हमें मिल जाएगा। फिनाले से एक हफ्ते पहले हुए नॉमिनेशन और एविक्शन ने हालांकि पूरी गेम पलट कर रख दी है। बिग बॉस के एक बायस्ड फैसले ने खेल का पूरा रुख ही बदल दिया है। आखिर कैसे लाडली के लिए लिए गए एक फैसले ने टॉप 7 का समीकरण पलट दिया है। चलिए आपको बताते हैं।
बिग बॉस ने पलट दिया खेल
फिनाले से पहले ही दो मजबूत दावेदार आउट हो गए। श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे को फिनाले वीक में एंट्री करने का मौका भी नहीं मिला और उससे पहले ही उनका सफर खत्म हो गया। ऐसा हुआ क्योंकि बिग बॉस ने इस हफ्ते कराए नॉमिनेशन टास्क में एक बायस्ड फैसला ले लिया था। नॉमिनेशन टास्क में दरअसल रजत दलाल की टीम के अलावा ईशा सिंह भी थीं जिन्होंने कैमरे पर ही अपनी उंगलियों पर समय की गिनती की थी। लेकिन जब बिग बॉस ने फैसला सुनाया तो उन्होंने रजत, श्रुतिका और चाहत पांडे को ही नॉमिनेट कर दिया।
Shrutika Arjun and Chahat Pandey were the strongest female contestants this season, but Bigg Boss unfairly nominated them, and now both are evicted.
Meanwhile, Shilpa and Eisha, who don’t deserve to be in the Finale week, are still in the show simply because they’re the…
---विज्ञापन---— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 11, 2025
दो मजबूत दावेदार हुए घर से बाहर
जाहिर है बिग बॉस के मेकर्स चाहते थे कि इन तीनों में से ही कोई दो कटेस्टेंट्स घर से बेघर हो जाएं और उनकी लाडले कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को जनता की वोटिंग का सामना ही ना करना पड़े और वो सीधे-सीधे ही फिनाले वीक में चले जाएं। बिग बॉस के इस एक फैसले ने दो मजबूत कंटेस्टेंट्स श्रुतिका और चाहत को आउट करा दिया, जिससे
ऑडियंस काफी गुस्से में है।
टॉप 5 में एक जगह के 3 दावेदार!
अब शो में 7 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं, लेकिन फिनाले से पहले मिड वीक में एक या दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की संभावना है। अब शो के टॉप 5 को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं और हर कोई अपनी राय से टॉप 5 का अनुमान लगा रहा है। हालांकि चार कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो लगभग सभी की लिस्ट में शामिल हैं। घर में मौजूद चारों लड़कों को टॉप 5 में पक्के तौर पर कहा जा रहा है जबकि एक लड़की चुम, ईशा और शिल्पा में से होने वाली है।