Bigg Boss 18 Top 5 Contestant: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की हर तरफ चर्चा है क्योंकि उसके फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होने वाला है जिसमें विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा। वहीं हाल ही में लेटेस्ट पापुलैरिटी लिस्ट भी जारी हो गई है जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं, वहीं दो को तो रेस से बाहर ही कर दिया गया है। आइए जान लेते हैं लिस्ट के अनुसार कौन टॉप पर है और कौन दो विनर रेस से बाहर ही हो गए हैं।
पॉपुलैरिटी लिस्ट में बड़ा बदलाव
बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले फैन पेज The Khabri Tak के पोस्ट के अनुसार, एक और पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ गई है जिसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला। इस बार टॉप पर मिट्टी का तेल यानी करणवीर मेहरा हैं। दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना का नाम है तो तीसरे नंबर पर रजत दलाल का नाम है। चौथे नंबर पर चुम दरांग का नाम है, वहीं पांचवें नंबर पर घर से बेघर हो चुकी चाहत पांडेय का नाम है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले दिखा Avinash का दोगलापन, एक्सपोज हुआ लाडला
इविक्ट होने के बाद भी चाहत का क्रेज
बेशक चाहत पांडेय घर से बेघर हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर उनका क्रेज बरकरार है। दरअसल हर किसी का मानना है कि चाहत का इविक्शन गलत हुआ है क्योंकि वो तो टॉप 5 में आना डिजर्व करती थीं। सोलो खेलने के बाद भी पहले दिन से लेकर 14वें हफ्ते तक वो घर में टिकी रहीं, हालांकि नॉमिनेट तो हर बार हुईं।
Results #TheKhabriTak !!
🥇#KaranveerMehra
🥈#VivianDsena
🥉#RajatDalal
⭐️#ChumDarang
⭐️ #ChahatPandeyCongratulations to all, for Winning our #BB18 Popularity Poll for Week 14🫶🤍
Comment – Your Fav #BiggBoss18 @KaranVeerMehra
Follow – @TheKhabriTak for #BiggBoss pic.twitter.com/JxWPtYqwFo
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 13, 2025
इन कंटेस्टेंट को किया विनर रेस से बाहर
इस लिस्ट को देखा जाए तो जनता ने दो कंटेस्टेंट को तो विनर लिस्ट से बाह ही कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की। हालांकि शिल्पा शिरोडकर भी लिस्ट में नहीं है, लेकिन उनकी किसी को उम्मीद भी नहीं है। अब होने वाले इविक्शन में सबसे ज्यादा चांस शिल्पा के ही बेघर होने के हैं। शिल्पा के बाद ईशा का नंबर लग सकता है, बाकी तो शो में ही पता चलेगा, क्योंकि बिग बॉस कब कौन सी चाल चल दे वो तो कोई भी नहीं जानता।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के बेघर होने का जिम्मेदार कौन? इविक्शन के बाद हुआ शॉकिंग खुलासा