Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) का बर्थडे भले ही 27 दिसंबर को था, लेकिन ‘बिग बॉस 18‘ में भाईजान के जन्मदिन का जश्न अभी तक चल रहा। आज भी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान का बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा और घर में कई सारे गेस्ट्स शामिल होंगे। इस दौरान कई मजेदार टास्क भी होने वाले हैं। अब एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) सभी कंटेस्टेंट्स को बता रहे हैं कि सलमान खान ने उन सभी को रिटर्न गिफ्ट्स दिए हैं।
घर वाले आपस में बाटेंगे सलमान के दिए रिटर्न गिफ्ट्स
अब गिफ्ट में क्या है? और कौन-सा गिफ्ट किसे देना है? वो भी सभी घरवाले ही तय करेंगे। ये ऐसे गिफ्ट्स हैं जो जिसे भी मिलेंगे उसका मूड खराब हो जाएगा। दरअसल, अब एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया जाएगा और उन्हें एक टैग घर के दूसरे कंटेस्टेंट को देना होगा, जो उनकी पर्सनालिटी से मेल खाता हो। ऐसे में किसी को घर का खोटा सिक्का तो किसी को नकली कहा जाएगा। सबसे पहले जानते हैं कि ‘बिग बॉस 18’ का खोटा सिक्का कौन है?
शिल्पा ने किसे कहा खोटा सिक्का?
जब कृष्णा ने शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को बुलाकर पूछा कि वो खोटा सिक्का किसे देंगी? किसकी बातों में उन्हें एक पैसे की भी वैल्यू नहीं दिखती? शिल्पा ने तुरंत रजत दलाल (Rajat Dalal) का नाम ले लिया। शिल्पा ने कहा, ‘वो हमेशा फ्लिप करते हैं। इनका शो में नाम भी पलटू और यू टर्न दिया गया है।’ इसके बाद रजत को गुस्सा आता है और वो सफाई देते हुए कहते हैं, ‘इस घर में समीकरण और परिस्थिति हर रोज बदलती है, तो परिस्थिति के अनुसार मैं चीजें देखता हूं और ये मेरे कोई सेज नहीं लगे हुए जिनको मैं जवाबदेह हूं।’
#WeekendKaVaar Promo : Salman Bhai ke birthday par gharwalon ke liye aayenge khaas surprises. Kya yeh gifts unke rishtey mein layenge naye twists? 🤔#ShilpaShirodkar #RajatDalal #AvinashMishra #ShrutikaRajArjun #VivianDsena #KaranveerMehra pic.twitter.com/PwpuyiebaO
---विज्ञापन---— Yash Jha (@Yash__Jha) December 29, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: किस कंटेस्टेंट को किया जा रहा है सबसे ज्यादा सर्च? क्या कहते हैं Google ट्रेंड रिजल्ट?
विवियन ने किसे कहा नकली?
इसके बाद अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को बुलाकर एक ऐसे कंटेस्टेंट को काला चश्मा देने को कहा गया जो अपनी गलतियां कभी नहीं देखता और उसे हमेशा दूसरों की गलतियां दिखती हैं। अविनाश ने ये चश्मा श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) को गिफ्ट कर दिया। इसके बाद विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को नकली फूल गिफ्ट करने थे, वो भी उस शख्स को जिससे नकलीपन की खुशबू आती है। ऐसे में उन्होंने अपने दुश्मन करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को ये खास तोहफा दिया, जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।