---विज्ञापन---

क्या Bigg Boss 18 के विनर बनेंगे Rajat Dalal! विवियन-करणवीर के सामने खुद Salman Khan ने दिया हिंट

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले विनर के नाम का सलमान खान ने हिंट दे दिया है, आइए जान लेते हैं कि वो कौन है जो विनर रेस में विवियन-करणवीर को पीछे छोड़ आगे निकल रहा है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 12, 2025 11:07
Share :
bigg boss 18
bigg boss 18

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है जहां पर घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं। श्रुतिका का मिड-वीक इविक्शन हो गया है और चाहत पांडेय वीकेंड का वार में घर से अलविदा कहने वाली हैं। ऐसे में घर के अंदर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) , करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), रजत दलाल (Rajat Dalal), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) , ईशा सिंह (Eisha Singh), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), और चुम दरांग (Chum Darang) बचे हैं। ऐसे में सभी के बीच विनर बनने के लिए कांटे की टक्कर है। लेकिन इसी बीच बीते दिन इशारों-इशारों में सलमान खान ने विनर के नाम की ओर कुछ इशारा सा किया है। आइए जान लेते हैं कि वो कौन हैं जो सलमान की नजर में विनर बनने की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

चाहत का होगा पत्ता साफ

फिनाले को अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट काफी एक्साइटेड हैं और अपना गेम भी बड़ी सावधानी से खेल रहे हैं। फिनाले के इतना करीब आने के बाद श्रुतिका अर्जुन घर से इविक्ट हो गई हैं, वहीं अब चाहत पांडेय की बारी है। जी हां, वीकेंड का वार में चाहत एविक्ट होने वाली हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Karanveer के 5 पलटवार, सलमान भी हैरान, मुंह ताकते रह गए घरवाले

कौन विनर बनने के दावेदार?

अगर विनर बनने के दावेदार की बात की जाए तो इस रेस में कलर्स का लाडला विवियन डीसेना, खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग को माना जा रहा है। लेकिन अब इस लिस्ट में रजत दलाल का नाम भी सामने आ गया है जिसे जनता का काफी सपोर्ट और प्यार मिल रहा है। जनता के वोट की बात की जाए तो रजत लगातार लिस्ट में आगे ही बने हुए हैं।

---विज्ञापन---

सलमान ने बताया विनर का नाम

बीते दिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी को वॉर्निंग देते हुए कहा कि बेटा ये बात समझ लेना कि जिस तरह से तुम खेल रहे हो और जिस तरह से रजत खेल रहा है, कहीं ऐसा न हो कि उसी का हाथ ऊपर उठ जाए। ये मैं तुम्हें कह रहा हूं कि अभी खेलो, नहीं तो ये अंडर डॉग आया है और तुम सबको डॉगी बनाकर चला जाएगा और विनर बन जाएगा। ऐसे में कहीं न कहीं सलमान खान ने रजत दलाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो इस शो के विनर बनने की रेस में आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: फिनाले से पहले आ गई टॉप 5 कंटेस्टेंट की आखिरी लिस्ट, जनता ने इसे बताया विनर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 12, 2025 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें