Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है जहां पर घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं। श्रुतिका का मिड-वीक इविक्शन हो गया है और चाहत पांडेय वीकेंड का वार में घर से अलविदा कहने वाली हैं। ऐसे में घर के अंदर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) , करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), रजत दलाल (Rajat Dalal), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) , ईशा सिंह (Eisha Singh), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), और चुम दरांग (Chum Darang) बचे हैं। ऐसे में सभी के बीच विनर बनने के लिए कांटे की टक्कर है। लेकिन इसी बीच बीते दिन इशारों-इशारों में सलमान खान ने विनर के नाम की ओर कुछ इशारा सा किया है। आइए जान लेते हैं कि वो कौन हैं जो सलमान की नजर में विनर बनने की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
चाहत का होगा पत्ता साफ
फिनाले को अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट काफी एक्साइटेड हैं और अपना गेम भी बड़ी सावधानी से खेल रहे हैं। फिनाले के इतना करीब आने के बाद श्रुतिका अर्जुन घर से इविक्ट हो गई हैं, वहीं अब चाहत पांडेय की बारी है। जी हां, वीकेंड का वार में चाहत एविक्ट होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Karanveer के 5 पलटवार, सलमान भी हैरान, मुंह ताकते रह गए घरवाले
कौन विनर बनने के दावेदार?
अगर विनर बनने के दावेदार की बात की जाए तो इस रेस में कलर्स का लाडला विवियन डीसेना, खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग को माना जा रहा है। लेकिन अब इस लिस्ट में रजत दलाल का नाम भी सामने आ गया है जिसे जनता का काफी सपोर्ट और प्यार मिल रहा है। जनता के वोट की बात की जाए तो रजत लगातार लिस्ट में आगे ही बने हुए हैं।
#WeekendKaVaar Promo#SalmanKhan ne li Vivian, Chum & KaranveerMehra ki class#BiggBoss18 #BB18 @BB24x7_ pic.twitter.com/CT5hkg5EjT
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 10, 2025
सलमान ने बताया विनर का नाम
बीते दिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी को वॉर्निंग देते हुए कहा कि बेटा ये बात समझ लेना कि जिस तरह से तुम खेल रहे हो और जिस तरह से रजत खेल रहा है, कहीं ऐसा न हो कि उसी का हाथ ऊपर उठ जाए। ये मैं तुम्हें कह रहा हूं कि अभी खेलो, नहीं तो ये अंडर डॉग आया है और तुम सबको डॉगी बनाकर चला जाएगा और विनर बन जाएगा। ऐसे में कहीं न कहीं सलमान खान ने रजत दलाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो इस शो के विनर बनने की रेस में आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले आ गई टॉप 5 कंटेस्टेंट की आखिरी लिस्ट, जनता ने इसे बताया विनर