Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इन दिनों खूब मसाला देखने को मिल रहा है। घर में टाइम गॉड बनने के लिए हर कंटेस्टेंट पूरे दांव से गेम को खेल रहा है। आज शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया था, जिसमें टाइम गॉड के लिए घरवाले टास्क खेलते नजर आए। करण वीर मेहरा और रजत दलाल के बीच इस दौरान जमकर गेम देखने को मिला। अब फैंस यही सोच रहे हैं कि इस बार कौन शो का नया टाइम गॉड बनेगा? तो आइए जानते हैं…
कौन है शो का नया टाइम गॉड?
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स पेज पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट की मानें तो इस बार शो में रजत दलाल को नया टाइम गॉड चुना गया है। जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि इस पोस्ट को 42.5K लोगों ने देखा। साथ ही कुछ यूजर्स ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या कोई बताएगा कि सच क्या है? दूसरे यूजर ने लिखा कि यार ये क्या रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा कि क्या सच में रजत को नया टाइम गॉड बनाया गया है। एक और यूजर ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है, तो बहुत अच्छा हुआ है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब तो मिठाई बटेंगी। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
घर का मास्टरमाइंड कौन?
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और भी पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें घर के मास्टरमाइंड का जिक्र किया गया है। जी हां, सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पेज पर इसकी जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि रजत दलाल ने साबित कर दिया है कि वो ही घर के असली मास्टरमाइंड हैं।
Again #RajatDalal Proves He Is One And Only Mastermind Of #BiggBoss18 .
He Saves #KashishKapoor #SaraArfeenKhan #EishaSingh And Also #YaminiMalhotra .
His Perfect Counting For Nomination Make Him Different From Others 🔥
He Saves #DigvijayRathee For Saving Votes , Other Guys…
— Lokesh 🕉️ (@LokeshKhatri__) December 9, 2024
बेहद कमाल का गेम खेल रहे
पोस्ट में लिखा गया कि उन्होंने कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह और यामिनी मल्होत्राको सेफ किया। रजत दलाल इस वक्त बिग बॉस के घर में जमकर बवाल मचा रहे हैं और लोगों को उनका गें खूब पसंद भी आ रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या वो शो के विनर बनेंगे ये नहीं। बिग बॉस के घर में इस वक्त कई लोग कमाल का गेम खेल रहे हैं। ऐसे में सभी चाहते हैं कि उनके फेवरेट ही गेम जीतें।
यह भी पढ़ें- लग्जरी कारें, लैविश बंगला, 300 करोड़ की नेटवर्थ… किसी ‘महारानी’ से कम नहीं बॉलीवुड की इस हसीना की लाइफ