Bigg Boss 18 Most Popular Contestants: बिग बॉस का 18वां सीजन अब खत्म हो चुका है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स अब बिग बॉस के घर से निकलकर बाहरी दुनिया में आ चुके हैं। लेकिन शो और उसकी यादों को इतनी जल्दी भुला पाना फैंस के लिए भी आसान नहीं है। जाहिर है कि 3 महीने तक चले बिग बॉस के इस सफर में कंटेस्टेंट्स के बीच में कई लड़ाई और झगड़े देखने को मिले। कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोरीं। आज हम आपको ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे।
रजत दलाल
रजत दलाल ने बिग बॉस 18 के टॉप 3 में अपनी जगह बनाई। शो का विनर भले ही रजत नहीं बन पाए हों लेकिन घरवालों के साथ उनके समीकरणों को फैंस हमेशा याद रखेंगे। फैंस उन्हें समीकरण किंग भी कहते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के रनर अप बने। पूरे सीजन के दौरान उनकी कॉफी और पर्सनैलिटी ये दो चीजें सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं। कलर्स चैनल के लाडले बनकर घर में आए विवियन अब फैंस के भी लाडले बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Sky Force ने Advance Booking में बेचे ताबड़तोड़ टिकट, रिलीज से पहले फैंस के दिलों में जगाई देशभक्ति
चुम दरांग
अरुणाचल प्रदेश के पासी घाट से निकलकर बिग बॉस जैसे विवादित शो का हिस्सा बनीं चुम दरांग कुछ फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन फैंस अब उन्हें बिग बॉस 18 की चुम दरांग के नाम से जानने लगे हैं। करणवीर मेहरा के साथ उनका बॉन्ड और #Chumveer पॉपुलर हो चुका है।
शिल्पा शिरोडकर
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 की चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं। काफी लंबे वक्त के बाद शिल्पा की टीवी पर एंट्री फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रही। करणवीर और विवियन के साथ उनका करण-अर्जुन वाला एंगल काफी पॉपुलर रहा।
दिग्विजय राठी
दिग्विजय राठी रोडीज और स्प्लिट्सविला का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें बिग बॉस 18 में मिली। शो में उनकी जर्नी ज्यादा लंबी नहीं रही लेकिन उनका अनफेयर एविक्शन फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे।
करणवीर मेहरा
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इस सीजन के वो शख्स रहे हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। घर के कोने-कोने में सिर्फ उनकी बातें हुई हैं। इसलिए उन्हें ‘द करणवीर मेहरा शो’ का टैग मिला। दिलचस्प बात ये है कि शो जीतने के बाद भी करण सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं।
ईशा सिंह
ईशा सिंह को भला कोई कैसे भूल सकता है। अपने दोस्तों के बदौलत टॉप 6 में अपनी जगह बनाने वालीं ईशा को चुगली गैंग का सरगना और इविल ईशा का टैग मिला था। बिग बॉस 18 की वैम्प बनीं ईशा को फैंस ने सबसे ज्यादा हेट दी थी।