Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के घर में इन दिनों एंटरटेनमेंट का फुल डोज देखने को मिल रहा है। शो में जिस तेजी के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच समीकरण बदल रहे हैं उससे एक बात तो साफ है कि लोगों का मनोरंजन भरपूर हो रहा है। अब बिग बॉस के घर में दोस्त दुश्मन बन गए हैं और दुश्मनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिला लिया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर किस-किसके बीच इक्वेशन बदलते हुए नजर आ रही हैं।
रजत दलाल-विवियन
शो में रजत दलाल और विवियन डीसेना शुरू से ही एक दूसरे के खिलाफ रहे हैं लेकिन अब दोनों की काफी बातचीत होने लगी है। दोनों ने अपना टारगेट करणवीर मेहरा को बनाया हुआ है, जिससे इन दोनों के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग बनती जा रही है।
दिग्विजय-ईशा
जब से शो में ‘टाइम गॉड’ दिग्विजय राठी बने हैं तभी से ही ईशा सिंह भी दिग्विजय के साथ ज्यादा बातचीत करने लगी हैं। पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला लेकिन अब बिग बॉस के घर में समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं।
#WeekendKaVaar Promo – Salman Khan to take CLASS of Rajat, Digvijay, Karanveer, Avinash and Vivian 🙀pic.twitter.com/Hd65GoGmah
---विज्ञापन---— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 22, 2024
तजिंदर सिंह बग्गा-अविनाश
तजिंदर सिंह बग्गा शो की शुरुआत से ही अविनाश के खिलाफ नजर आ रहे थे लेकिन अब इसका उल्टा होते हुए ही दिख रहा है। अब घर में बग्गा पाजी अविनाश के ग्रुप के साथ ही चिल करते हुए नजर आते हैं जिसकी वजह से शो में फेरबदल भी तेजी से हो रहा है।
चाहत पांडे-रजत दलाल
इन दो कंटेस्टेंट्स के बीच शुरू से ही काफी खट्टा मीठा बॉन्ड देखने को मिला है। रजत और चाहत कभी तो एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं तो कभी एक दूसरे के जिगरी दोस्त बन जाते हैं। इन दोनों के बीच भी समीकरण बदलता ही रहता है।
#WeekendKaVaar Updates
Salman Khan slammed Karan Veer Mehra for interfering in Shilpa Shirodkar and Rajat Dalal’s fight. He reminded Karan that Shilpa is capable of handling herself and has clearly stated in the house that she doesn’t need anyone’s support.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 22, 2024
श्रुतिका-शिल्पा शिरोडकर
शुरू में श्रुतिका और शिल्पा एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे लेकिन फिर दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। श्रुतिका और शिल्पा एक दूसरे के खिलाफ बोलते हुए नजर आने लगीं और अब दोनों के बीच कभी दोस्ती और दुश्मनी टाइम टू टाइम देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की फाइनलिस्ट हुई बाहर, इन 5 कारणों के चलते हुआ पत्ता साफ!