---विज्ञापन---

Karanveer Mehra को Bigg Boss 18 में दोहरा झटका, टॉप 5 से बाहर और छिनी अहम पावर

Karanveer Mehra out of TOP 5 Ormax List In Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में करणवीर मेहरा को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ वो टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा की शो में पोल भी अब खुलती हुई नजर आ रही है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 17, 2024 22:39
Share :
Karanveer Mehra
Karanveer Mehra

Karanveer Mehra out of TOP 5 Ormax List In Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स अब एक दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं। करणवीर मेहरा के लिए इन दिनों शो एक रोलर कॉस्टर राइड की तरह चल रहा है, एक जगह वो ओरमेक्स की लिस्ट में टॉप 5 से बाहर हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग में करणवीर ने पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है।

ओरमेक्स की लिस्ट से बाहर हुए करणवीर

शो में करणवीर की गेम को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। ऐसा लग रहा है जैसे अब कंटेस्टेट्स को करणवीर की गेम खुलकर दिखने लगी है। हाल ही के एपिसोड में करणवीर ने शिल्पा शिरोडकर के बारे में उनकी पीठ के पीछे जो कुछ भी बोला उसका खुलासा किया गया जिससे उनकी करीबी दोस्त शिल्पा काफी नाराज हो गईं। इस बार की ओरमेक्स की लिस्ट से भी करणवीर बाहर हो गए हैं।

---विज्ञापन---

मॉस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इस हफ्ते पहले नंबर पर विवियन डीसेना का नाम आया है वहीं दूसरे नंबर पर रजत दलाल ने अपनी जगह बनाई है। इस हफ्ते तीसरे नंबर पर श्रुतिका अर्जुन ने अपनी जगह बनाई है, वहीं चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर का नाम सामने आ रहा है। पांचवे नंबर पर ईशा सिंह राज कर रही हैं। यानी करणवीर इस बार इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

रैंकिग में करणवीर ने मारी बाजी 

‘खबरी’ के मुताबिक छठे हफ्ते की रैंकिंग के हिसाब से करणवीर ने पहले नंबर पर अपना दर्ज कराकर बाजी मार ली है। वहीं दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना का नाम सामने आ रहा है। जनता जिन कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा पसंद कर रही है, उस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी, चौथे पर रजत दलाल और पांचवे नंबर पर अविनाश मिश्रा का नाम आ रहा है।

‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट्स की खुली पोल

हाल ही में वीकेंड का वार पर घर में कई कंटेस्टेंट्स की पोल खुल गई है। पीठ के पीछे जिन कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे के लिए जो कुछ भी बोला था, उसे वीकेंड का वार पर सलमान खान ने सभी के सामने ला दिया।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun ने Pushpa 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए ‘बिहार’ ही क्यों चुना? आखिर क्या है वजह?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 17, 2024 10:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें