Karanveer Mehra Injured In Task: ‘बिग बॉस 18’ में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने एक मौका दिया बेघर होने के खतरे से बाहर निकलने के लिए। इस दौरान बिग बॉस ने एक टास्क अनाउंस किया जिसमें नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों को दूसरे कंटेस्टेट्स को ढूंढकर टाइम गॉड अविनाश के पास सबसे पहले लेकर जानी थी। जिस भी कंटेस्टेंट को वो सेव करना चाहते हैं, उनकी तस्वीरों को जल्द से जल्द अविनाश के पास लेकर जाने थे। इस टास्क के दौरान करणवीर को चोट लग गई है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
करणवीर को टास्क में लगी चोट
बिग बॉस के मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें टास्क हो रहा है। इसी बीच सभी कंटेस्टेंट्स भागते हुए अपने-अपने फोटोज की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान करणवीर को इतने जोर से धक्का लगा कि उनके चेहरे से खून आने लगा। उन्हें चेहरे पर इंजरी हो गई, जिसकी वजह से करणवीर काफी गुस्सा हो गए। इसके बाद प्रोमो में रजत दलाल कहते हुए नजर आए कि अगर इस तरह से भागोगे तो कहीं ना कहीं तो चोट लगेगी ही ना। इसलिए आराम से टास्क कर लो। अगर कुछ होता है तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।
PROMO 🔥
All are charging #RajatDalal but the Rajat said 14 ke 14 ikatha hojao aur fardoh jo farna hai 🙌🏻
---विज्ञापन---If you’re supporting Rajat, Do Like, Repost and Comment your opinion!#BiggBoss18 #RajatDalal#JioCinema pic.twitter.com/qw9nE6Seog
— Pratim Bhattacharya (@PratimB44018666) December 10, 2024
#KaranveerMehra Face Se Khoon Aa Raha Tha Kya Promo Mai ,?,#BiggBoss18 #RajatDalal pic.twitter.com/FVHB4gN1VF
— Mortal X (@MortalX67) December 11, 2024
करणवीर हो गए नॉमिनेशन से सेव
करणवीर के फैंस को जहां एक तरफ उनकी चोट से झटका लगा है, वहीं उनके और उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज भी है। दरअसल करणवीर टास्क में सेव हो गए हैं। आखिरी राउंड में श्रुतिका और चुम दरांग बचे थे। जहां श्रुतिका बग्गा जी की तस्वीर लेकर भाग रही थीं वहीं चुम करणवीर को सेव करने के लिए उनकी फोटो लेकर दौड़ रही थीं। आखिरी में जब बात चुम दरांग और श्रुतिका पर आई, तो दोनों ने एक दूसरे से बातचीत करते करणवीर को टास्क में विजेता बना दिया। जिससे करणवीर इस टास्क को जीतकर नॉमिनेशन से सेव हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan को दर्द के बीच हुआ ट्रॉमा, बोलीं- मैंने पूरी लड़ाई की