Bigg Boss 18 Karanveer Mehra Counterattacks: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) जब से शुरू हुआ है, उसमें सिर्फ और सिर्फ बायसनेस ही देखने को मिली है। ऐसा पहली बार नहीं है लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। अब फिनाले इतना करीब है और सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर है, फिर भी वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने अगर किसी को टारगेट किया तो वो थे वन एंड ओनली करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)। बीते दिन सलमान ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनके रिश्तों पर भी सवाल उठाए, लेकिन करण के तो नाम में ही वीर है तो भला वो कैसे चुप रहने वाले थे। करणवीर ने ऐसे-ऐसे पलटवार किए कि एक बार को तो होस्ट और घरवाले सभी हैरान रह गए। आइए आपको भी बताते हैं।
1. चुम को लेकर उठा सवाल
बिग बॉस 18 के बीते दिन के वीकेंड का वार में सलमान खान ने सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा की क्लास लगाई। सलमान ने टिकट टू फिनाले का जिक्र किया और करणवीर मेहरा का चुम के लिए खेलने वाला एंगल एक्सपोज किया। सलमान ने करण से पूछा चुम के लिए खेलकर आप कैसे ट्रॉफी जीतते? इस पर करण ने कहा कि पहली बात तो ये रिश्तों का शो है और वो बनाए हैं तो निभाने पड़ेंगे। ये सुन सलमान और बाकी घरवाले हैरान हो गए।
2. खुद को करण ने बताया टॉप 5
करणवीर मेहरा ने सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कंफर्म है कि वो टॉप 5 में हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं सुपर कॉन्फिटेंड हूं कि चुम भी टॉप 5 में हैं। इस पर सलमान बोलते हैं अगर आपको ये पता है तो शिल्पा के लिए क्यों नहीं खेले जिसे टॉप 5 में जाने की जरूरत है। इस पर करण ने कहा कि अगली बारी उन्हीं की होती, लेकिन पहले जिससे रिश्ता पहले है मैं वहां निभाऊंगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही श्रुतिका का ‘खेला’, दिग्विजय राठी की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ
3. करण का गेम क्यों कर रहे रिवील
शो में बायस्डनेस देखने को बहुत ज्यादा मिल रही है। इसका सबूत बीते दिन के एपिसोड में फिर से मिला जब सलमान खान ने वीकेंड का वार में करणवीर मेहरा के सारे गेम को एक्सपोज किया। सलमान ने टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर उन्हें खूब सुनाया लेकिन करणवीर मेहरा ने हर कदम पर अपने आपको डिफेंड किया।
#WeekendKaVaar Promo#SalmanKhan ne li Vivian, Chum & KaranveerMehra ki class#BiggBoss18 #BB18 @BB24x7_ pic.twitter.com/CT5hkg5EjT
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 10, 2025
4. नैरेटिव फैलाने का लगा आरोप
सलमान खान ने करणवीर मेहरा पर नरेटिव फैलाने का आरोप भी लगाया। चुम के लिए टास्क करने पर करणवीर को ट्रोल किया। श्रुतिका का जिक्र करते हुए सलमान ने करण से कहा कि उसने भी आपसे कहा कि अविनाश को दिखाने के लिए आपने चुम के लिए टास्क किया कि मैं अपने लिए नहीं बल्कि दूसरे के लिए खेल रहा हूं। आप घर में नैरेटिव फैलाने का काम कर रहे थे। इस पर करण ने कहा कि अगर 14वें हफ्ते में मुझे नेरेटिव फैलाने की जरूरत है तो इन लोगों के पास दिमाग ही नहीं है। इस बात से सलमान और घरवाले सभी करण का मुंह ताकते रह गए।
5. करणवीर को कराया गिल्ट फील
सलमान खान ने करणवीर मेहरा को टिकट टू फिनाले टास्क के लिए ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि करणवीर को बार-बार ये कहकर गिल्ट फील करवाया कि आपकी वजह से ही विवियन ने टिकट टू फिनाले में जाने का ऑफर ठुकरा दिया। आपने बार बार उन्हें प्रोवोक किया। सलमान के बाद अन्य घरवालों ने भी कहा कि करणवीर मेहरा ने ही विवियन को गिल्टी फील करवाया था। हालांकि करणवीर ने कहा कि मैंने ऐसा नहीं किया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले आ गई टॉप 5 कंटेस्टेंट की आखिरी लिस्ट, जनता ने इसे बताया विनर