Bigg Boss 18: अब बस कुछ घंटे और शुरू हो जाएगा ‘टाइम का तांडव’… जी हां, बिग बॉस का 18वां सीजन शुरू होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। जैसे-जैसे शो के प्रीमियर का टाइम नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस के दिलों की धड़कनें भी बढ़ रही हैं। अब शो को लेकर पहले से इतना बज बना हुआ है कि दर्शकों में इसको लेकर एक्साइमेंट लेवल बढ़ना तो लाजिमी है। इस बार शो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें एक जेल भी होगी। इस जेल में रहने वाले के लिए क्या खास होगा? आइए जानते हैं…
बिग बॉस 18 के घर की जेल में क्या खास?
हाल ही में सामने आए शो के घर में वीडियो और बिग बॉस हाउस की लीक तस्वीरों में बिग बॉस 18 के घर की जेल के अंदर का नजरा देखने को मिला है। शो के घर की इस जेल में जो भी रहेगा, वो कैसा फील करेगा ये तो समय के साथ उसे पता लगेगा, लेकिन अगर इस जेल की बात करें तो सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जेल का दरवाजा लोहे का बना है और सूरज के आकार का बना है।
A big surprise this year is the return of the JAIL.
This time, it’s built in the center of the Bigg Boss house, right next to the kitchen area.
---विज्ञापन---The jail also features a telephone, and Bigg Boss will likely use it to communicate commands directly to the person inside.… pic.twitter.com/gIzL0hkoBu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024
सीसीटीवी कैमरा
साथ ही दरवाजे पर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। साथ ही एक दिवार पर खिड़की जैसी भी जगह है, जिस पर बिग बॉस की आंख बनी हुई है। इस जेल के अंदर के नजारे की बात करें तो इसमें जो भी रहेगा उसके लिए बड़े से पत्थर के शिला पर गद्दा नजर आ रहा है, जिस पर एक कंबल भी रखा है। इसके साथ ही इस जेल में एक टेलीफोन भी नजर आ रहा है, जिसके जरिए बिग बॉस जेल के अंदर रहने वाले से बात कर सकते हैं या फिर इसका क्या यूज होगा ये शो में पता लगेगा।
View this post on Instagram
क्यों करेगा रहने का मन?
साथ ही शो के घर का जो पहला वीडियो सामने आया है, उसमें बताया गया है कि इस जेल में एक अलग सा शोर होगा। इस वीडियो में कहा गया कि यहां रहने का मन तो जरूर करेगा, आखिर ऐसा क्या होगा कि जेल में रहने का भी मन करेगा। अब इसका पता तो वक्त के साथ ही लगेगा क्योंकि ये कोई आम या फिर ऐसी-वैसी जेल नहीं है। जी हां, बिग बॉस के घर की जेल है, तो जाहिर है कि इसमें कुछ तो खास होगा ही। अब इसके लिए तो शो के शुरू होने का इंतजार करना ही होगा।
यह भी पढ़ें- Sector 36 के ‘प्रेम सिंह’ की जिंदगी का कड़वा सच, जिगरी दोस्त Vikrant Massey से दूर क्यों?