---विज्ञापन---

Sector 36 के ‘प्रेम सिंह’ की जिंदगी का कड़वा सच, जिगरी दोस्त Vikrant Massey से दूर क्यों?

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी आज एक बेहद पॉपुलर नाम बन चुके हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब एक्टर के दोस्तों ने ही उनके घर की हालत देखकर अपना रवैया बदल लिया था। आखिर ऐसा क्या हुआ था? आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 5, 2024 13:41
Share :
Vikrant Massey
Vikrant Massey

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी सिनेमा का एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जिनकी एक्टिंग देखने के लिए दर्शक बेकरार रहते हैं। हाल ही में विक्रांत की ‘सेक्टर 36’ रिलीज हुई है। इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। फैंस को एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की रिलीज के लिए अभी फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन इसके लिए बज तो अभी से बनना शुरू हो गया है। इस बीच हम आपको विक्रांत मैसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं।

विक्रांत मैसी ने शेयर किया किस्सा

हर इंसान का अपना स्ट्रगल और अपनी मेहनत होती है। विक्रांत मैसी में एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपनी काम के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर विक्रांत का एक वीडियो है, जिसमें वो कह रहे हैं कि जिनके पास पैसा है, उनकी इज्जत है और बदकिस्मत से ये एक कड़वा सच भी है। जिस इंसान ने पैसा बनाया और गाड़ी खरीदी उसी इंसान का गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग बदल गया।

---विज्ञापन---

अजीज दोस्तों ने ऐसा किया

वीडियो में विक्रांत ने आगे कहा कि एक इंसीडेंट था, जब मैंने लोगों (अपने पुराने दोस्तों) को घर बुलाया। बहुत गहरे दोस्त और ये कॉलेज टाइम की बात है। एक्टर ने कहा कि इसके लिए मैं गर्व महसूस करता हूं और मुझे बिल्कुल भी शर्म नहीं आती क्योंकि मैं आपको मानसिकता बता रहा हूं लोगों की। मेरी मां बहुत अच्छा खाना बनाती थी, तो मैंने उनको घर बुलाया।

---विज्ञापन---

अगले दिन बदल गया बिहेवियर

इसके आगे विक्रांत ने बताया कि मैंने कहा कि घर आओ यार और उन्हें दावत पर बुलाया और जब उन्होंने घर की दिशा देखी और देखा की प्लास्टिक की कुर्सियां हैं और पेंट चिप हो रहा है, सीलन लगी हुई है। किचन उनके हिसाब से एस्थेटिक नहीं था और ये सब देखकर अगले दिन से ही उनका बिहेवियर मेरे लिए बदल गया। जब तक मैं उन्हें घर नहीं लाया था, तब तक वो मेरे बहुत करीब थे।

विक्रांत इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम

एक्टर ने कहा कि मुझे चैट दिखाई गई हैं कि विक्रांत का घर कैसा है और उसको देखकर तो ऐसा नहीं लगता है। एक्टर के इस वीडियो से साफ है कि जब उनके दोस्तों ने उनके घर की हालत देखी, तो उन्होंने उनके बारे में बातें की होंगी। हालांकि विक्रांत मैसी ने खुद को साबित करके दिखाया है और आज वो इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के प्रीमियर से पहले बड़ा सीक्रेट लीक, 20 नहीं इतने कंटेस्टेंट कंफर्म?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 05, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें