Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है जो दर्शकों के पैरों तले जमीन खिसका सकती है। बिग बॉस के इस सीजन में अभी तक विवियन डीसेना को ही ऑडियंस विनर के रूप में देख रही है। कुछ कंटेस्टेंट्स हैं जो उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं, लेकिन विवियन के शो जितने के चांस सबसे ज्यादा हैं। वैसे भी मेकर्स और बिग बॉस ने विवियन को अपना लाडला बना रखा है। अब तक सबसे ज्यादा बार उन्हें टाइम गॉड की पोजीशन मिल चुकी है।
क्या विवियन का बिग बॉस 18 से कटने वाला है पत्ता?
हालांकि, अब जो खबर आई है उससे विवियन डीसेना के फैंस को जोरदार झटका लगने वाला है। सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन डीसेना ‘बिग बॉस 18’ के विनर नहीं बन पाएंगे। उनके खिलाफ एक ऐसा गेम खेला जाएगा जिसके बाद विनर की रेस से तो दूर, वो शो से ही बाहर हो सकते हैं। अब एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस विवियन को विनर नहीं बनाएंगे। इस सीजन एक फिक्स्ड विनर होने वाला है।
कौन होगा फिक्स्ड विनर?
अब ये फिक्स्ड विनर कौन होगा और विवियन शो से कैसे आउट होंगे? इसे लेकर भी बड़ा खुलासा हो गया है। आपको बता दें, बिग बॉस से जुड़ी सारी अपडेट देने वाले एक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है कि ऐसी संभावना है कि विवियन डीसेना को बिग बॉस से निकाल दिया जाए। उन्हें इस शो में कई बार इस्तेमाल की गई ट्रिक में फंसाया जा सकता है, जहां आपसी सहमति से बाकी घरवाले खासकर सस्ती मंडली उन्हें एविक्ट कर सकती है।
Another Fixed winner, looking at the episodes it looks like #KaranveerMehra will be made to win #BiggBoss18 show, there is a possibility that #VivianDsena will be evicted using the time & tested Aapsi Sehmati of contestants in the Sasti Mandali who will all vote to evict Vivian.
---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) November 30, 2024
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai को इंस्टा पर फॉलो नहीं करती उनकी भाभी? ननद से दूरी और उनके ससुराल वालों से दिखी करीबी
‘बिग बॉस 18’ के विनर का नाम लीक!
विवियन के शो से जाने के बाद विजेता कौन बनेगा वो भी लीक हो गया है। इस ट्वीट के मुताबिक ‘बिग बॉस 18’ के फिक्स्ड विनर कोई और नहीं विवियन डीसेना के जिगरी दुश्मन यानी करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बनेंगे। अब इन खबरों में कितना दम है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। हालांकि, सुनने में ये काफी शॉकिंग लग रहा है। किसी के लिए भी इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल है कि विवियन को शो से इस तरह से एविक्ट भी किया जा सकता है।