Shilpa Shirodkar Eviction Reason: बिग बॉस 18 को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। फिनाले के मिड वीक में आकर शिल्पा शिरोडकर का सफर शो से खत्म हो गया है। उनके एविक्शन से फैंस को भी झटका लगा है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस के घर को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार की फिनाले वीक में एंट्री हुई और उन्होंने अनाउंस किया कि शिल्पा एलिमिनेट हो गई हैं। ट्रॉफी के इतने करीब आने के बाद शिल्पा शिरोडकर को बेघर क्यों होना पड़ा इसके पीछे 5 कारण हैं। आइए जानते हैं…
करण-अर्जुन वाला एंगल
शिल्पा शिरोडकर जब बिग बॉस 18 में आई थीं उसके बाद से उन पर इल्जाम लगते आए हैं कि वह घर में करण-अर्जुन वाला एंगल खेल रहीं थीं। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की मां बनकर शिल्पा कहीं ना कहीं उन्हीं दोनों के बीच फंसकर रह गईं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर को विनर बना सकती हैं ये 5 खूबियां, हर बाजी से पलटा था गेम
खुद की आइडेंटिटी नहीं
बिग बॉस 18 की जर्नी के दौरान शिल्पा शिरोडकर की खुद की आइडेंटिटी नहीं दिख सकी। गेम में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने करण और विवियन का सपोर्ट लिया। दर्शक भी तरस गए ये देखने के लिए कि शिल्पा अकेले गेम खेलेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
🚨 BREAKING! Shilpa Shirodkar is EVICTED from Bigg Boss 18 house in FINALE WEEK
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 14, 2025
करणवीर मेहरा को धोखा
शिल्पा शिरोडकर ने शुरुआत से करणवीर मेहरा की सच्ची दोस्त होने का दावा किया लेकिन उन्होंने करण को सबसे पहले बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी किया था। टाइम गॉड टास्क के दौरान भी शिल्पा ने करण की बजाए विवियन को जिताया। उनके इस बिहेवियर से फैंस काफी नाराज थे।
गेम में हमेशा दिखीं कंफ्यूज
शिल्पा शिरोडकर ने शुरुआत से करण और विवियन वाला एंगल अच्छा पकड़ा था लेकिन अपने रिश्तों में एक्ट्रेस हमेशा कन्फ्यूज दिखीं। ऐसा कह सकते हैं कि उनमें स्पष्टता की कमी देखी गई। सलमान खान भी कई बार कह चुके थे कि शिल्पा हमेशा कंफ्यूज रहती हैं।
🚨 TOP-6 of Bigg Boss 18 (in alphabetical order)
☆ Avinash Mishra
☆ Chum Darang
☆ Eisha Singh
☆ Karan Veer Mehra
☆ Rajat Dalal
☆ Vivian DsenaComments – Guess the Final Ranking
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 14, 2025
अन्य के मुकाबले वीक
इस वक्त बिग बॉस 18 में जो कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, उनके हिसाब से देखा जाए तो शिल्पा शिरोडकर का गेम वीक नजर आया है। विनर किसी एक को बनना है। शायद वोटों की कमी की वजह से शिल्पा शिरोडकर के विनर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया।