Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। घरवालों के बीच में इन दिनों खूब झगड़े हो रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के बीच में हाथापाई तक हो गई। अब पूरे हफ्ते की क्लास लगाने के लिए वीकेंड का वार में फराह खान आ रही हैं। शो से जुड़ा प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें फराह ने शिल्पा से लेकर रजत दलाल तक की क्लास लगाई है। यही नहीं उन्होंने रजत दलाल को तो घर से बेघर करने तक की धमकी दे डाली है। इसके अलावा फराह ने करणवीर मेहरा की तुलना दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से कर डाली।
बिग बॉस के अपडेट्स देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने वीकेंड का वार से जुड़ा प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में फराह खान घरवालों से कहती हैं कि आज घर में फराह की अदालत लगने वाली है। इसके बाद वो बारी बारी से घरवालों की क्लास लगाती नजर आएंगी। फराह अपनी अदालत में एक या दो नहीं 5 घरवालों की क्लास लगाते हुए उन्हें आईना दिखाएंगी। आइए जानते हैं ये 5 लोग कौन हैं…
फराह ने बग्गा की लगाई क्लास
फराह खान शुरुआत तजिंदर पाल सिंह बग्गा से करती हैं। वह कहती हैं कि आप कहते हो कि करणवीर के मामा जी पीएमओ में बाथरूम साफ करते हैं। क्या यह स्टेटमेंट सही है? इस पर बग्गा की बोलती बंद हो जाती है। इसके बाद फराह ईशा सिंह की क्लास लगाते हुए कहती हैं कि अगर यह कमेंट करणवीर ने किसी घरवाले से कहा होता तो पूरा घर आ गया होता।
---विज्ञापन---1. #EishaSingh was bashed by #FarhahKhan telling that she is selfish and really evil. Her “E for Evil” is trending on SM.
2. #VivianDsena and #AvinashMishra are bashed saying they are looking assistants of #EishaSingh.
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 6, 2024
यह भी पढ़ें: विवियन-अविनाश से ज्यादा शातिर निकलीं ईशा, ये 5 सबूत कर रहे साबित
ईशा सिंह की लगी फटकार
फराह खान ईशा सिंह की क्लास लगाते हुए कहती हैं कि वह पूरे घर में सिर्फ करण की बातें, उनकी चुगली करती हैं। वह ईशा से पूछती हैं कि क्या आप करणवीर से जलती हैं? यह करणवीर मेहरा शो हो चुका है। पिछले सीजन में एक कंटेस्टेंट था, जिसके खिलाफ पूरा घर था और उसने शो जीता। यहां फराह ने बातों ही बातों में सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र किया है।
#WeekendKaVaar Promo: KV’s fan Farah Khan called Bigg Boss 18 “The Karan Veer Mehra Show”, and compared him with Sidharth Shuklapic.twitter.com/bvb2CcU71u
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
रजत दलाल को दी वॉर्निंग
फराह यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे रजत दलाल से पूछा कि क्या उन्हें घर की सारी लड़कियों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है? रजत कहते हैं कि मुझे मेरे घरवालों ने सिखाया है। इस पर फराह कहती हैं कि आपको लड़कियों से पूछना चाहिए कि उन्हें मदद चाहिए? इस पर लड़कियां मना करती हैं कि उन्हें रजत की मदद नहीं चाहिए। इसके बाद फराह कहती हैं कि किसी को आपकी मदद नहीं चाहिए। फराह रजत को वॉर्निंग देते हुए कहती हैं कि अगर अगली बार आपने हाथापाई की तो आप शो से बाहर होंगे।
#WeekendKaVaar Updates
☆ Farah Khan SLAMS Shilpa Shirodkar for always crying in the show for no reasons.
☆ Farah mentions how she is using Vivian and Karan throughout the show.
☆ Farah slammed her for not nominating a single contestant.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
शिल्पा को भी नहीं बख्शा
फराह खान आगे शिल्पा शिरोडकर की क्लास लगाने वाली हैं और उन्हें करणवीर और विवियन की मदद से शो में बने रहने की बात कहती हैं। इसके अलावा वह विवियन और अविनाश की क्लास भी लगाती हुई दिखाई देंगी।