Bigg Boss 18: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चा में है और दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। फैंस को भी शो में हो रहे टास्क खूब पसंद आ रहे हैं। इस वक्त शो में हर कोई बेहद दिमाग से गेम को खेल रहा है। घर में मौजूद हर एक कंटेस्टेंट को पता है कि उसे कब क्या दांव खेलना है। ऐसे में जाहिर है कि कोई चाल चलेगा, तो कोई अपना असली रंग दिखाएगा। ऐसे में अब शो की लेटेस्ट और करंट वोटिंग ट्रेंड क्या कहता है? आइए देखते हैं…
करंट वोटिंग ट्रेंड
दरअसल, अब जो वोटिंग ट्रेंड सामने आया है, उसमें पूरा गेम ही पलटा नजर आ रहा है और इसके साथ ही अगर ये वोटिंग ट्रेंड सही साबित होते हैं, तो इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो लोग बेघर हो सकते हैं। करंट वोटिंग ट्रेंड की मानें बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स पेज Biggboss Khabri ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
किस पर मंडरा रहा खतरा?
इस पोस्ट में पहले नंबर पर करणवीर मेहरा, दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना, तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी, चौथे नंबर पर चाहत पांडे, पांचवें नंबर तजिंदर बग्गा और छठवें नंबर पर एडिन रोज हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है कि करण लीड पर हैं और विवियन और दिग्विजय के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। साथ ही बग्गा और एडिन डेंजर में हैं।
Exclusive
---विज्ञापन---Current Voting trends…
1) #KaranveerMehra
2) #VivianDsena
3) #DigvijayRathee
4) #ChahatPandey
5) #TajinderBagga
6) #EdinRoseKaran is leading now, small differences between Vivian & Digvijay, Bagga and Edin are in danger. #BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) December 12, 2024
कौन होगा बेघर?
अगर ये वोटिंग ट्रेंड सही साबित होते हैं, तो इस बार एडिन या बग्गा या फिर दोनों ही घर से बेघर हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है। अब ये तो वीकेंड पर ही पता लगेगा। ऐसा होना इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि कुछ टाइम से शो से कोई बेघर नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस हफ्ते शो से कौन बाहर जाता है और कौन शो में ही रहता है।
करणवीर हुए सेफ
बता दें कि चुम के सपोर्ट से करणवीर नॉमिनेशन से बच जाते हैं। ऐसे में अब नॉमिनेशन के लिए विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा और एडिन रोज हैं। इन सबमें सबसे ज्यादा खतरा एडिन पर है। देखने वाली बात होगी कि इस हफ्ते शो में क्या होगा या फिर पूरा गेम पलट जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को कोर्ट के सख्त आदेश, फिर भी नहीं हुईं पेश, अब सांसद कब होंगी हाजिर?