---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: पहले ही दिन दिखी Chahat Pandey और Avinash Mishra में कोल्ड वॉर, साथ में कर चुके हैं काम

Cold War Between Chahat Pandey & Avinash Mishra in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के प्रीमियर एपिसोड में काफी धमाल देखने को मिला। इसी बीच शो के दो कंटेस्टेंट्स में कोल्ड वॉर देखने को मिली।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 6, 2024 23:29
Share :
Cold War Between Chahat Pandey & Avinash Mishra in Bigg Boss 18
Cold War Between Chahat Pandey & Avinash Mishra in Bigg Boss 18

Cold War Between Chahat Pandey & Avinash Mishra in Bigg Boss 18: सलमान खान का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है। एक-एक कर कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री कर चुके हैं। इसी बीच शो के प्रीमियर एपिसोड में ही दो कंटेस्टेंट्स के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली। जी हां शो की पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच सलमान खान के सामने ही एक कोल्ड वॉर देखने को मिली। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

---विज्ञापन---

अविनाश मिश्रा-चाहत पांडे के बीच कोल्ड वॉर

सलमान खान के शो में एंट्री करने वालीं पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे और उनके को-स्टार अविनाश मिश्रा के बीच शो शुरू होने से पहले ही कोल्ड वॉर देखने को मिल रही है। दरअसल चाहत और अविनाश दोनों एक ही शो में काम करते थे और शो से अविनाश को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चाहत पांडे पर आरोप लगा था कि उन्होंने अविनाश को बाहर निकलवाया है। हालांकि सलमान के शो में चाहत ने साफ किया कि उन्होंने किसी के लिए कुछ नहीं कहा था।

अविनाश बोले- माहौल खराब करती थीं चाहत

‘बिग बॉस 18’ के स्टेज पर जब अविनाश से चाहत के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबके साथ अच्छा अनुभव था लेकिन चाहत थोड़ा सेट का माहौल खराब करती थीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चाहत खुद को नंबर 1 शो की हीरोईन बताती थीं, उनमें बहुत एटिट्यूड नजर आता था। यानी साफ है अविनाश और चाहत के बीच पास्ट का बहुत बैगेज है जो शो के अंदर देखना काफी दिलचस्प होगा।

चाहत पांडे को बिग बॉस ने दिया ऑफर

आपको बता दें शो में हिस्सा लेने वालीं पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे को बिग बॉस ने एक ऑफर दिया है कि अगर वो किन्हीं 2 कंटेस्टेंट्स को जेल जाने के लिए राजी कर लेती हैं तो उन्हें गेम में काफी फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘पहले ही दिन मुझ पर डायरेक्टर ने चिल्ला दिया’, सलमान खान के सामने Shehzada Dhami ने सुनाई आप-बीती

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 06, 2024 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें