ChumVeer Bathroom Video Viral: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में एक तरफ लड़ाई-झगड़े वाला माहौल है तो दूसरी तरफ प्यार के फूल भी खिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) की। दोनों के बीच का रिश्ता सभी के सामने है। वो एक भी करीब आने का मौका नहीं छोड़ते, ये सभी ने नोटिस भी किया है। अब तो दोनों के प्यार का पक्का सबूत भी मिल गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें चुम और करणवीर बाथरूम में बंद दरवाजे के पीछे होते हैं।
हालांकि ये इसी सीजन में नहीं है, इससे पहले भी ऐसा हो चुका है, अब अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों वाला ही सीजन देख लो उसमें भी तो ऐसा बाथरूम सीन आया था। इसके अलावा गौतम और सौंदर्या वाला बाथरूम सीन भी काफी वायरल हुआ था। चलिए पुरानी बातें छोड़िए देखिए एकदम नया वीडियो…
चुम करणवीर का इश्क चढ़ा परवान
चुम दरांग और करणवीर मेहरा को लेकर न सिर्फ ऑडियंस बल्कि घर में आने वाले मेहमान भी कहते हैं कि तुम्हारे बीच कुछ तो है। अब करणवीर और चुम ने भी मान लिया है कि हां, वो दोस्त से ज्यादा हैं। बिग बॉस के फैन पेज BiggBoss24x7 पर एक ट्वीट आया है और दूसरे पेज पर एक वीडियो जिसमें चुम और करणवीर एक बाथरूम में बंद दरवाजे के पीछे अकेले होते हैं।
🌚 Raha nhi jata #BiggBoss18 #AvinashMishra #VivianDsena #RajatDalal pic.twitter.com/IBSeCTaV1j
---विज्ञापन---— Abhimanyu❄️ (@FROZEN_PRATIK) December 25, 2024
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में Chum Darang फिर बनीं टाइमगॉड, पार्टनर टास्क में सब कंटेस्टेंट को दी मात
क्या हुआ दरवाजे के पीछे
दरअसल चुम बाथरूम में पहले से ही थी, और फिर करणवीर भी हंसते हुए अंदर चले जाते हैं। अब दोनों के इस वीडियो पर कई सवाल उठ गए हैं। पोस्ट में भी लिखा है कि क्या घर के अंदर #चुमदारंग और #करणवीर के बीच हुई कुछ हुआ? दरअसल ये आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा जिसमें चुम बाथरूम के अंदर करण को कुछ दिखा रही थी। तभी करण ने कहा, “देखो ज़रा” और वॉशरूम का दरवाजा बंद कर दो। हालांकि, उनके माइक चालू थे, जो दोस्ती से कुछ अधिक का संकेत दे रहे थे।
Did #ChumDarang and #Karanveer get intimate inside the house?
During tonight’s episode, Chum was showing something to Karan inside the bathroom. Just then, Karan said, “dekhe zara (let’s see) and shut the door of the washroom. however, their mics were switched on, indicating…— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 25, 2024
पहले भी दिखे रोमांटिक
ऐसा पहली बार नहीं है कि चुम और करणवीर के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला हो। इससे पहले भी वो कई बार करीब आ चुके हैं। आपको वो सीन तो याद ही होगा जब श्रुतिका से लड़ाई के बाद चुम ने करणवीर के साथ बेड शेयर किया। इसके अलावा दोनों एक बार नहीं कई बार अप्रत्यक्ष रूप से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। अब तो बात और भी आगे बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस बार भी डबल इविक्शन! Eisha Singh होंगी बेघर?