---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chum Darang का डाउन फॉल शुरू, 5 मौकों पर कमजोर पड़ा गेम

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में चुम दरांग के गेम में गिरावट देखने को मिल रही है। वो कुछ ऐसी गलतियां कर रही हैं जो उन्हें ट्रॉफी से दूर लेकर जा रही है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 26, 2024 18:37
Chum Darang
Chum Darang

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में चुम दरांग पहले नोटिस भी नहीं होती थीं। अब कुछ हफ्तों से उनका गेम निखरकर सामने आया है। चुम अब काफी मजबूत कंटेस्टेंट लग रही हैं जो टॉप 5 में आसानी से एंट्री मार लेंगी। लेकिन फिनाले के इतना करीब आकर अब एक बार फिर चुम का गेम ठंडा पड़ने लगा है। बीते कुछ दिनों में वो बार-बार ऐसी गलतियां कर रही हैं जिसके कारण गेम में उनका डाउन फॉल शुरू हो गया है। चलिए जानते हैं चुम से कब-क्या गलती हुई?

श्रुतिका अर्जुन से धोखा

टाइम गॉड बनने के लिए दिए गए टास्क में चुम ने अपनी दोस्त श्रुतिका पर आंख बंद करके भरोसा कर लिया। उन्होंने अपनी बास्केट के फ्रूट्स भी श्रुतिका को दे दिए। हालांकि, जब उन्होंने वो फल वापस मांगे तो श्रुतिका ने उन्हें वो देने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं श्रुतिका ने चुम को भरोसा दिलवाया कि वो टाइम गॉड उन्हें बनाना चाहती हैं लेकिन उनका ऐसा करने का कोई इंटेंशन था ही नहीं। बिग बॉस ने वीडियो दिखाकर ये बात साबित भी कर दी और फिर चुम बेवकूफ साबित हो गईं। इसके बाद धोखा खाकर भी चुम-श्रुतिका का ही साथ देते हुए नजर आईं।

---विज्ञापन---

खुद को करण से कम आंका

विवियन डीसेना से बहस के दौरान चुम ने खुलेआम कहा कि इस शो में उनकी पोजीशन करण से एक स्टेप नीचे है। अगर करण नंबर 1 पर हैं तो वो 2 पर होंगी और अगर करण 4 पर हैं, तो वो 5 पर होंगी। यानी इस शो में उनका योगदान करण के वजूद से तय होता है। वैसे भी शो में चुम करण के आगे न तो कुछ देख पा रही हैं और न कुछ कर पा रही हैं। चुम का गेम करण से शुरू होकर उनपर ही खत्म हो जाता है।

टाइम गॉड टास्क में बड़ी गलती

अभी तक शो में चुम की इमेज एक समझदार इंसान की बनी हुई थी। हालांकि, टाइम गॉड बनने के लालच में उन्होंने राशन की जो बलि चढ़ाई वो उनके खिलाफ चला गया। सभी कंटेस्टेंट्स तो उनसे नाराज हैं ही, वहीं जनता भी चुम के फैसले से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रही है। चुम एक टास्क जीतने के लिए बेहद लालची दिखाई दीं।

---विज्ञापन---

एक घंटे में छिनी पोजीशन

चुम ने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर टाइम गॉड टास्क तो जीत लिया, लेकिन वो इतिहास की सबसे छोटी टाइम गॉड बनकर रह गईं। 1 घंटे में बिग बॉस ने उन्हें टाइम गॉड की पोजीशन से हटा दिया। इससे चुम का गेम बेहद कमजोर दिखाई दिया और वो अपने किसी भी फैसले पर टिक नहीं पा रही हैं।

यह भी पढ़ें: क्या Karan Veer Mehra होंगे ‘बेघर’? Sara कैसे बन सकती हैं वजह?

अविनाश के मुद्दे में गलत टिप्पणी

चुम दरांग हमेशा काफी फेयर रही हैं, लेकिन अब जब कशिश ने अविनाश पर कुछ आरोप लगाए तो बिना सच्चाई जाने चुम अविनाश को गलत ठहराने लगीं। चुम ने इस बात पर आपत्ति जताई कि अविनाश किसी से फ्लर्ट कैसे कर सकते हैं? करण भी चुम की इस बात से सहमत नहीं दिखे। जिस तरह से चुम ने अपनी राय दी वो उनके गेम के लिए ठीक नहीं थी।

First published on: Dec 26, 2024 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.