Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ के फिनाले में टॉप 7 में शामिल चुम दरांग (Chum Darang) का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पंजाबी बोलती दिखी हैं। इस वीडियो में चुम ने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) भी चौंक गई हैं। चुम करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और शिल्पा से बातें कर रही हैं और इस वीडियो में रिवील हुआ है कि इन दोनों का लव एंगल कहां से शुरू हुआ? इसके अलावा चुम को कौन हॉट लगता है उन्होंने वो भी बताया है। हैरानी तो इस बात की है कि उन्होंने करण को हॉट नहीं कहा।
कहां से शुरू हुई करण और चुम की लव स्टोरी?
वीडियो में चुम और करण एक ही सोफे पर लेटे हुए हैं और करण झपकी ले रहे हैं। इस दौरान चुम फन मूड में हैं और वो काफी कुछ कह रही हैं। ये तीनों बात कर रहे हैं कि जब शुरुआत में करण और चुम का नाम जुड़ना शुरू हुआ था तो चुम को कितनी प्रॉब्लम होती थी और उनका क्या रिएक्शन आता था। इसके बाद शिल्पा रिवील करती हैं कि इन सबकी शुरुआत कहां से हुई? जब चुम ने शिल्पा पर आरोप लगाया कि ये सब शिल्पा की वजह से शुरू हुआ है, तो शिल्पा ने सफाई देते हुए श्रुतिका का नाम लिया।
They are talking about how #ChumVeer was started and they are blaming Kaki for it😂😂✋🏻😭#KaranveerMehra #bb18 #biggboss18 pic.twitter.com/kLctir8m2Y
— aliaa (@alia62055641) January 14, 2025
---विज्ञापन---
चुम निकलीं असली गेमर?
शिल्पा ने कहा श्रुतिका ने स्टार्ट किया था। उन्होंने डाइनिंग टेबल पर कहा था कि मैं चुम के लिए एक लड़का जानती हूं, लेकिन वो उससे 13 साल बड़ा है। शिल्पा ने कहा कि वो भी उस वक्त यही सोच रही थीं। चुम ने शिल्पा को कहा कि आप लोग नैरेटिव सेट कर रहे थे और करण फस गया और वो नहीं फंसी। चुम ने अपने मुंह से कहा कि वो असली गेमर हैं। इसके बाद अगले क्लिप में चुम-करण के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। टपोरी के बाद अब चुम का एक नया टैलेंट सामने आया है।
chum: i find punjabi very hot.
and karan is sleeping 🙂🤦🏻♀️#chumveer pic.twitter.com/rHixoQHk8K— g (@brooklyynbaby__) January 14, 2025
यह भी पढ़ें: Kashish या Eisha किसका गुनाह बड़ा? मीडिया के इल्जाम से Bigg Boss का दोगलापन रिवील
चुम को कौन लगा हॉट?
टपोरी के अलावा चुम को पंजाबी बोलनी भी आती है और वो पंजाबी में कहती हैं, करण जी, करण जी… मैं तेनु एक बात दसेयां, करण जी? आप कल्लो, कल्लो बात कल्लो.. करण जी तुसी ना सोया, करण जी मैं बहुत बोर होयां सी।’ इस पर शिल्पा पूछती हैं, तुम पंजाबी जानती हो? तो चुम चेहरा हिलाकर इंकार में जवाब देती हैं। वो कहती हैं, ‘लेकिन हमको इतना पंजाबी पसंद है शिल्पा जी… मुझे ये बहुत हॉट लगती है।’ यानी चुम ने पंजाबी भाषा को हॉट बताया है। कुल मिलाकर चुम दरांग, करण वीर मेहरा और शिल्पा की ये कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इससे पहले भी चुम दरांग का टपोरी भाषा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका जिक्र सलमान खान ने वीकेंड के वार ऐपिसोड में भी किया था।