Bigg Boss 18 Rajat Dalal: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के बेहद करीब है। इसी के साथ शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है। वीकेंड का वार में कशिश कपूर एलिमिनेट हो गईं। उनके एविक्शन के बाद घर में सिर्फ 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 14वें हफ्ते में बिग बॉस 18 से एविक्ट होने के लिए चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका नॉमिनेट हुई हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन हो सकता है। खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन चाहते पांडे का एविक्शन इस हफ्ते हो सकता है जिसकी वजह रजत दलाल हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
रजत दलाल कैसे बनेंगे वजह?
सोशल मीडिया पर एक क्लिप सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा इस बारे में रजत दलाल से बात कर रहे हैं। विवियन कहते हैं, ‘भाई तू जिस से बात करता है, वो चला जाता है। सारा को अपने साथ रखा वो निकल ली। यामिनी, एडिन और कशिश भी निकल ली। तुम बोझ उठाकर हल्का कर रहे हो क्या? बोझ उठाते हो और मुख्य द्वार के बाहर ले जाकर रख देते हो। अब चाहत पांडे को भेजने का मूड है क्या?’
Vivian to Rajat Dalal :- pandey ko bhejne ka marji hain kya, bhai Tu jisse baat karta hain oh chala jata hain 🥲#Livefeed #BiggBoss18 #Avinash pic.twitter.com/Fd51gF6gpH
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 6, 2025
---विज्ञापन---
विवियन और अविनाश की बात का जवाब देते हुए रजत दलाल कहते हैं, ‘तुमको पता है कि मेरी कोई मालिश करने के लिए तैयार नहीं है। जो करता है, चला जाता है।’ इसके बाद विवियन कहते हैं, ‘मतलब तुम्हें दर्द देने वाला रह जाता है और दर्द दूर करने वाला चला जाता है।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Kashish के 5 बड़े खुलासे, फिनाले से पहले विनर रिवील
चुम की मां ने कहा था पनौती
बिग बॉस 18 फैमिली वीक में चुम दरांग की मां जब आई थीं, जब उन्होंने रजत दलाल से कहा था कि वह उनकी बेटी से दूर रहे। उन्होंने रजत को तर्क दिया था कि शो के दौरान उनकी दोस्ती जिसके साथ हुई है, वह शो से बाहर हो गया है। एक तरह से देखा जाए तो यह सच भी है क्योंकि रजत दलाल ने एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और सारा खान के साथ दोस्ती रखी। तीनों ही घर से बेघर हो गए।
🚨 BREAKING! Nomination Task – Time ka Tandaav – to count 13 minutes
Bigg Boss said this season we had 2 groups and few individual.
Group-1: Vivian, Eisha & Avinash
Group-2: Karanveer, Shilpa & Chum
Group-3: Rajat, Shrutika & Chahat (Individual players)Entire Group will be…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 5, 2025
अब तक ये लोग हुए बेघर
रजत दलाल के ग्रुप में सिर्फ एडिन, यामिनी और सारा ही नहीं थीं, बल्कि कशिश कपूर भी शामिल थीं। फिनाले से ठीक दो हफ्ते पहले कशिश कपूर भी एलिमिनेट हाे गई हैं। माना जा रहा है कि अब चाहत पांडे की बारी है। वैसे तो रजत और चाहत के बीच काफी खट्टा-मीठा रिश्ता देखने को मिला है लेकिन फैंस का कहना है कि अगर चाहत ने रजत से दोस्ती रखी तो अगला नंबर उनका ही होगा।