Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस 18 इन दिनों लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है। शो में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें घरवालों की फैमिली उनसे मिलने के लिए शो में आ रही है। चाहत पांडे की मां भावना पांडे शो में अपनी बेटी से मिलने के लिए पहुंची। यहां आते ही उन्होंने सबसे पहले अविनाश मिश्रा पर बम फोड़ा। यानी कि अविनाश को लड़कीबाज कहते हुए उन पर कई आरोप लगाए। साथ ही रजत दलाल की क्लास लगाई। इस बीच भावना पांडे का डबल फेस देखने को मिला जब उन्होंने कशिश कपूर की तारीफ की। जबकि कशिश ने अविनाश को गटर की पैदाइश कहा था।
अविनाश के लिए उगला जहर
बिग बॉस 18 फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां ने एंट्री लेते ही अविनाश मिश्रा पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने अविनाश से कहा, ‘तुमने चाहत के कैरेक्टर को खराब करने की कोशिश की है। शो के दौरान तुमने चाहत से कहा था कि वो तुम्हें बिना शर्ट के देखना चाहती है। वो तुम्हें पसंद करती हैं। तुमने नेशनल टीवी पर चाहत को गवार तक कह दिया था। तुम्हारे इन आरोपों की वजह से हमारा परिवार दो दिन तक रोता रहा।’
Chahat’s mother supports #KashishKapoor 🔥❤️
Vote for Kashish #BiggBoss18 pic.twitter.com/MtwOK4qYno— Shining Star ✨❤️ (@pavitraxqueen) January 1, 2025
---विज्ञापन---
रजत को भी नहीं बख्शा
चाहत की मां ने अविनाश मिश्रा को वुमेनाइजर तक कह दिया। उन्होंने ईशा सिंह की भी क्लास लगाई और रजत से कहा कि उन्होंने चाहत को यूज एंड थ्रो की तरह इस्तेमाल किया है। भावना ने कहा, ‘रजत जब तुम्हें पता चला कि बाहर तुम्हारे और चाहत के रील वायरल हो रहे हैं तब तुम चाहत से ऐसे लड़ रहे थे जैसे वो खुद रील वायरल करवा रही है।’ इसके बाद उन्होंने फिर से अविनाश को खरी खोटी सुनाई और गवार कहने पर खूब सुनाया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश के लिए कोर्ट बैठी तो चाहत के लिए क्यों नहीं? मदर पांडे के बड़े इल्जाम
कशिश की तारीफ की तो भड़के लोग
बता दें कि सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग चाहत पांडे की मां की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अविनाश मिश्रा को सही जवाब दिया। वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने अविनाश मिश्रा को ‘गटर की पैदाइश’ कहने वाली कशिश कपूर की तारीफ की। दरअसल, पिछले हफ्ते जब कशिश ने अविनाश को वुमेनाइजर कहते हुए उन पर एंगल बनाने का आरोप लगाया था, उस कशिश ने अविनाश को गटर की पैदाइश बताया था।
#ChahatPandey Ki Mom Ne #AvinashMishra Ko Call Out Kiya Unhe Wom@nizer Bola, Kyunki Unhone Chahat Ka Character Assassination Kiya,Buttttttt #KashishKapoor Ne Chahat Ko “Gutter Ki P@idaish” Bola Tha & Chahat Ki Mom Kashish Ko Thanks Bolke Gyi Waaahhh, Saara Focus Avinash Par Hi…
— Aditi Shharmaa (@AditiSharma780) January 1, 2025
confused how chahat’s mother is so in support of kashish; even rebuking chahat for not supporting her when she said such about her daughter?
not so actively watching so confused but was this just added spices or kashish didn’t say as such? pic.twitter.com/V5ZmzcJ89Z
— ✨ (@mayaysayshi) January 2, 2025
डबल फेस हुआ रिवील
बीते एपिसोड में देखा गया कि चाहत पांडे की मां ने कशिश कपूर की काफी तारीफ की। उन्होंने कशिश से कहा कि उन्होंने अविनाश के साथ जो किया और उसे सुनाया वह बिल्कुल ठीक था। जो जवाब उनकी बेटी चाहत नहीं दे सकी वह जवाब कशिश ने अविनाश को दिया। इससे उन्हें बहुत खुशी हुई थी। अब उनके इसी डबल फेस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।