---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 के ‘बॉटम 5’ कौन? नॉमिनेट हुए तो पत्ता कटना तय

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में वो 5 कंटेस्टेंट्स कौन हैं जो बॉटम 5 में नजर आ रहे हैं? उनके नामों को लेकर खुलासा हुआ है। इनका गेम इतना कमजोर हैं कि एक नॉमिनेशन की आंधी इन्हें उड़ा ले जाएगी।

Author Published By : Ishika Jain Updated: Nov 28, 2024 19:17
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस सीजन 18‘ तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। फैंस इस शो से पूरी तरह से कनेक्ट कर चुके हैं। हर किसी की असली पर्सनालिटी अब बाहर आ चुकी है। चाहे पुराने कंटेस्टेंट्स हों या फिर वाइल्ड कार्ड्स, हर कोई गेम में खुलकर उतर चुका है। फिर भी शो में कई ऐसे चेहरे हैं जो बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबकले थोड़े ढीले नजर आ रहे हैं। अब इस शो के बॉटम 5 सामने आ गए हैं। घर में जितने भी कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं उनमें से सबसे कमजोर 5 कौन हैं वो रिवील हो गया है।

Sara Arfeen Khan

सारा शो में कुछ खास करती हुई नजर नहीं आ रही हैं। वो सिर्फ नॉमिनेट होने के बाद एक्टिव होती हैं और बौखलाकर दूसरों पर हावी होने की कोशिश करती हैं। हाल ही में उन्होंने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के मुंह पर पानी फेंका था और इससे पहले वो विवियन डीसेना  (Vivian Dsena) और ईशा सिंह (Eisha Singh) के साथ हिंसा पर उतर आई थीं। इसके अलावा पूरे शो में उन्होंने कुछ नहीं किया तो उन्हें लोग वोट देने से भी हिचकिचा रहे हैं।

Kashish Kapoor

कशिश कपूर वाइल्ड कार्ड बनकर आई थीं तो लगा था वो शो में आग लगा देंगी, लेकिन वो तो चिंगारी निकलीं, जो एक बार जलकर फुस्स हो गई। न तो उनकी दोस्ती पक्की है और न ही दुश्मनी। घर में उनका कोई सच्चा रिश्ता ही नहीं बन पाया तो जनता उन्हें क्यों ही पसंद करेगी? ऐसे में कशिश भी बॉटम 5 में शामिल हो गई हैं।

Tajinder Bagga

तजिंदर बग्गा तो अब तक किस्मत के भरोसा शो में आगे बढ़ते आए हैं। चाय के अलावा वो न कुछ सोचते हैं और न ही कोई बात करते हैं। ऐसे में शो में उनका 0 इंटरेस्ट और 0 कंट्रीब्यूशन फैंस को भी उबा चुका है। अगर वो नॉमिनेट होते हैं तो शो से उनके जाने से चांस सबसे ज्यादा हैं।

Aditi Mistry

अदिति मिस्त्री बिग बॉस 18 में आई सबसे फ्लॉप कंटेस्टेंट हैं। उनका शो में होने का न तो उन्हें कोई फायदा हो रहा है और न ही मेकर्स को और ऑडियंस के एंटरटेनमेंट का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। बस उनकी बॉडी को देखकर लोग उस पर कमेंट करते हैं और कयास लगाते हैं कि सब कुछ फेक है। इससे ज्यादा उनके कोई चर्चे नहीं हो रहे।

यह भी पढ़ें: ‘अब अफसोस नहीं कि वो चले गए…’, पिता के निधन के 10 दिन बाद मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया मूव ऑन?

Chum Darang

चुम दरांग की पर्सनालिटी जितनी स्वीट है उतनी ही पावरफुल भी। वो कम बोलती हैं लेकिन उनके स्टैंड क्लियर होते हैं। चुम टास्क में भी बेहतरीन परफॉर्म करती हैं लेकिन वो ज्यादातर एपिसोड में गायब दिखती हैं और उनकी खामोशी उनके बॉटम 5 में होने का करण है। शायद यही वजह है कि श्रुतिका ने खुद को नॉमिनेट कर चुम को बचा लिया। नहीं तो इस हफ्ते वो ही इस घर से बाहर हो सकती थीं।

First published on: Nov 28, 2024 07:17 PM

संबंधित खबरें