Bigg Boss 18 Biased: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। ऐसे में जनता को तो काफी मजा आ रहा है। वीकेंड का वार में डबल इविक्शन के बाद अब एक बार फिर से नॉमिनेशन का काम चालू हो गया है। वहीं घर में नए टाइम गॉड के बनने की कवायत भी चालू हो गई है। एक दिन पहले तक श्रुतिका अर्जुन के पास ये पावर थी, लेकिन अब उनकी बेस्ट फ्रेंड चुम दरांग के हाथों में टाइम गॉड की पावर आ गई, लेकिन अफसोस की वो सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए आई। आइए जान लेते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चुम को बिग बॉस ने कुछ ही घंटों में टाइम गॉड से आम कंटेस्टेंट बना दिया।
चुम दरांग बनीं नई टाइम गॉड
अब श्रुतिका अर्जुन नहीं बल्कि चुम दरांग के हाथों में टाइम गॉड की पावर आ गई है। बीते दिन घर में टाइम गॉड के लिए राशन टास्क हुआ। इस टास्क में चुम दरांग जीतीं और उन्हें मिला टाइम गॉड बनने का मौका। इससे करणवीर मेहरा और श्रुतिका तो बहुत खुश हुए लेकिन कुछ की टेंशन बढ़ गई। लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही की उनके हाथों से इस पावर को बिग बॉस ने कुछ ही देर में छीन लिया।
Update : BiggBoss fired Chum from the time god
Reason : She’s not able to run the house with responsibility
---विज्ञापन---Actual reason : Both laadla & laadli are nominated so they want to save one of them by making TG.
Biasedness as if we don’t know 😂
[ #KaranVeerMehra • #BiggBoss18 ]
— 𝐏𝐚𝐫𝐚 (@The_Peace_Point) December 23, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने Chum Darang Time God से हटाया, कुछ ही देर पहले ही मिली थी स्पेशल पावर
क्यों गई चुम की स्पेशल पावर
चुम दरांग बीते दिन टाइम गॉड बनीं और इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आई। साथ में करणवीर मेहरा भी बहुत हैप्पी नजर आए। लेकिन ये पावर कुछ ही देर में चली भी गई। इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि वो घर में अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से पूरा नहीं कर पाईं। आप भी यही सोच रहे हैं तो गलत हैं, क्योंकि अंदर की कहानी तो कुछ और ही है।
बिग बॉस फिर दिखा बायस्ड
चुम दरांग को टाइम गॉड तो बनाया गया लेकिन वो भी कुछ ही देर के लिए। इसके पीछे की वजह पहले तो ये बताया गया कि उन्होंने अपनी रिस्पॉन्सबिलिटी को पूरा नहीं किया। लेकिन अंदर की कहानी तो कुछ और ही है। दरअसल नॉमिनेशन लिस्ट में घर के सभी लाडले जैसे अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह हैं। ऐसे में ये तो साफ ही है कि चुम टाइम गॉड रहतीं तो विवियन का ग्रुप उनके टारगेट पर होता। अब लाडले ही निशाने पर आ जाएंगे तो कैसे चलेगा। ऐसे में एक बार फिर से बिग बॉस बॉयस्ड दिखा।
यह भी पढ़ें: Singer Shaan Building Fire: महाराष्ट्र में मशहूर सिंगर की बिल्डिंग में लगी आग